MP Vyapam Scam: सजा पड़ना तय है यह पता चलने पर अदालत में ही नहीं पहुंचे आरोपी, कोर्ट ने फरार घोषित करने का दिया आदेश, दस साल पहले कांस्टेबल भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़ा के मामले में आया फैसला
भोपाल। मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने वाले दो अभियुक्तों को दोषी करार दिया गया है। यह फैसला सीबीआई के विशेष न्यायाधीश नीति राज सिंह सिसोदिया की अदालत (MP Vyapam Scam) ने सुनाया। तीन अन्य आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। लेकिन, वे कोर्ट रूम से गैर हाजिर थे। इस कारण उन्हें फरार घोषित करने के लिए बोला गया है। प्रकरण 2013 में हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से जुड़ा है। जिसकी जांच सीबीआई की विशेष टीम ने की थी।
इन धाराओं में दर्ज किया गया था मुकदमा
सीबीआई के लोक अभियोजक मनुजी उपाध्याय ने बताया कि व्यापमं की तरफ से 2013 में एमपी पुलिस कांस्टेबल आरक्षक द्वितीय की भर्ती परीक्षा 2013 में हुई थी। जिसमें परीक्षार्थी जितेंद्र सिंह सेंगर, सत्येंद्र सिंह सेंगर और केशव सिंह वडेरिया को बैठना था। लेकिन, उन्होंने अपने स्थान पर अमित आलोक और सतीश मौर्य को बैठाया। तीसरे आरोपी का सीबीआई अभी तक पता नहीं लगा सकी है। परीक्षा में जितेंद्र सिंह सेंगर, सत्येंद्र सिंह सेंगर (Satyendra Singh Sengar) और केशव सिंह वडेरिया परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए। सीबीआई जांच को न्यायालय ने प्रमाणित करते हुए पांचों आरोपियों को दोषी पाया। आरोपियों के खिलाफ धारा 419/420/467/468/471/120/बी (कूटरचना, जालसाजी, कूटरचित दस्तावेजों को बनाना, कूटररचित दस्तावेजों का इस्तेमाल और साजिश के अलावा मध्य प्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम के तहत) सजा दी गई। अदालत ने आरोपियों को सात-सात वर्ष का कठोर कारावास और दस हजार रुपए का अर्थदंड से दंडित किया। जबकि तीन आरोपियों जितेंद्र सिंह सेंगर (Jitendra Singh Sengar) , सत्येंद्र सिंह सेंगर एवं केशव सिंह बड़ेरिया (Keshav Singh Baderiya) के सजा सुनाने के दौरान अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें फरार घोषित करते हुए उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।