Bhopal Crime : Acid Attack के आरोपी को 10 साल की सजा

Share

आपसी रंजिश में पड़ोसियों पर फेंका था तेजाब

Court Orderभोपाल। राजधानी भोपाल की एक अदालत (Bhopal Court)  ने आपसी रंजिश के चलते पडोसियों पर तेजाब फेंकने (Acid Attack) वाले 42 वर्षीय एक व्यक्ति को शुक्रवार को दोषी करार देते हुए दस साल की कैद की सजा सुनाई है, साथ ही उस पर 1,700 रुपये का जुर्माना भी लगाया। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी योगेश तिवारी ने बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश सी एम उपाध्याय की अदालत ने आरोपी अज्जू नाई उर्फ अजीज अली को भादंसं की धारा 326 ए के तहत दोषी ठहराते हुए उसे दस साल की कैद की सजा सुनायी और उस पर 1700 रुपये का जुर्माना भी लगाया। उन्होंने बताया कि एक मई 2016 को ऐशबाग थाना क्षेत्र में पुष्पा नगर स्थित पेट्रोल पंप के पीछे रात साढ़े बारह बजे सलमान अहमद (Salman Ahmed) आरोपी के घर के सामने किसी से बात कर रहा था, तभी अज्जू नाई (Ajju Nai) अपने घर से बाहर निकला और सलमान को गालियां देते हुए उसके चेहरे पर तेजाब फेंक कर दिया।

उन्होंने बताया कि सलमान अहमद गम्भीर रूप जख्मी हो गया और उसकी आंखों में बहुत जख्म पहुंचा। उन्होंने बताया कि उसकी आवाज सुनकर उसका भाई फरहान बाहर आया तो आरोपी ने उसके ऊपर भी बचा हुआ तेजाब फेंक दिया, फरहान भी जख्मी हो गया। तिवारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंस की धारा 326 ए, 506 व 294 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामला अदालत में पेश किया। पुलिस ने घटनास्थल से सामग्री जप्त कर जांच के लिए प्रयोग शाला भेजा था जहाँ से तेजाब हमले की रिपोर्ट अदालत को प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि अदालत ने मामले में सामने आए साक्ष्य और गवाही को ध्यान में रखते हुए आरोपी को सम्बद्ध धाराओं के तहत दोषी ठहराते हुए दस साल की कैद के साथ जुर्माने से दण्डित किया है।

यह भी पढ़ें:   Taal Mahotsav Mela 2019 : भोपाल में लग रहा अब तक का सबसे बड़ा मेला

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

 

Don`t copy text!