Bhopal Cop News: एक दशक पुराने चोरी के मामले का निराकरण तो तीन साल से फरार बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Cop News) के अयोध्या नगर और बागसेवनिया थाने में दर्ज दो मामलों का पुलिस ने निपटारा किया है। यह मामला चोरी गई संपत्ति और बलात्कार की घटना से जुड़ा था। बलात्कार मामले में आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम भी था।
आरोपी को अदालत में पेश किया गया
बागसेवनिया थाना पुलिस से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 509/18 धारा 376/419/420/384/506 (बलात्कार, जालसाजी, ब्लैकमेलिंग और धमकाने) का प्रकरण दर्ज था। इस प्रकरण में पृथ्वी शर्मा पिता अतुल शर्मा उम्र 22 वर्ष आरोपी था। वह विदिशा (Vidisha) के सर्किट हाउस के पास रहता है। वह एफआईआर के बाद से ही फरार चल रहा था। गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। गिरफ्तार आरोपी पृथ्वी शर्मा (Prithvi Sharma) को पुलिस ने अदालत में पेश कर दिया है। इसी तरह अयोध्या नगर थाने के लंबित अपराध क्रमांक 03/14 मामले का समाधान किया गया। इस मामले में आरोपी दौलत सिंह रघुवंशी (Daulat Singh Raghvanshi) गिरफ्तार किया गया था।
दूसरे थाने में दर्ज था प्रकरण
जिससे लगभग 80 ग्राम सोने के जेवरात जब्त हुए थे। इसका प्रकरण 488/14 धारा 380 का मामला थाना हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड बेंगलुरु सिटी कर्नाटक में दर्ज था। इस मामले की जांच प्रधान आरक्षक 229 आशीष (Ashish) को मिली थी। उन्होंने शिकायत दर्ज कराने वाले सुकुमार सुदलाई पिता सुदलाई निवासी बेंगलुरु हाल मुंबई वसई वेस्ट जोन को उनका सामान सौंप दिया। सुकुमार सुदलाई (Sukumar Sudlai) तक पहुंचने के लिए भोपाल पुलिस ने कमिश्नर कार्यालय के जरिए बैंगलुरु पुलिस कमिश्नर से मदद ली थी। जिसके बाद वहां की थाना पुलिस सक्रिय हुई थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।