Bhopal News: घर में काम करने वाली बाई को फोन लगाकर धमकाया, मुकदमा दर्ज
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) कमला नगर इलाके से मिल रही है। यहां एक वृद्ध के खिलाफ धमकाने का मुकदमा दर्ज हुआ है। शिकायत नौकरानी ने दर्ज कराई है। हालांकि इससे पहले उसके खिलाफ नौकरानी ने कुछ दिन पहले थाने में पीछे से आकर दबोचने का आरोप लगाया था। उस दिन पुलिस ने दोनों के बीच समझाईश देकर सुलह करा दी थी। लेकिन, उसी दिन रात को फोन करके नौकरानी को धमकाया गया। पुलिस का कहना है कि ऐसे तथ्य उसके सामने नहीं आए हैं।
महिला के सारे रिश्तेदारों को लगा दिया फोन
कमला नगर थाना पुलिस ने धारा 506/507 (धमकाना और फोन पर धमकी) का मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले का आरोपी 72 वर्षीय विष्णु दीक्षित है। वह अकेला रहता था। वृद्ध ने पांच हजार रुपए महीने में एक महिला को नौकरी पर रखा था। पीड़िता ने मई तक उसके यहां नौकरी की थी। वृद्ध ने कभी उसको वेतन ही नहीं दिया। वह आज—कल बोलकर वेतन देने का कहता था। पीड़िता ने द क्राइम इंफो को बताया कि वृद्ध ने 4 मई को पीछे से आकर उसको दबोच लिया था। इसकी शिकायत करने वह थाने भी पहुंची थी। उस दिन पीड़िता ने सुलह कर ली थी। उसी रात विष्णु दीक्षित (Vishnu Dixit) ने फोन करके उसके साथ अभद्र बातचीत की। इसके अलावा सास, बहन और पति को फोन करके पीड़िता के चरित्र केे बारे में अपमानजनक बातें बोली।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।