Bhopal Handcuff Case: बलात्कार का आरोपी हवालात से भागा

Share

परीक्षा के पेपर लेने बोर्ड के कर्मचारी पहुंचे थे थाने, दो पुलिस कर्मचारी सस्पेंड

Bhopal Handcuff Case
आरोपी राजा उर्फ बच्चा उर्फ इकबाल

भोपाल। बलात्कार का आरोपी थाने से चकमा देकर भाग (Bhopal Custodial Escaped) गया। इस घटना (Bhopal Thane Se Bhaga) को पुलिस के अफसरों ने काफी देर तक छुपाकर रखा था। मामला मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। आरोपी की मार्च, 2020 से तलाश थी। वह एक नाबालिग को ले गया था। उसने नाबालिग को बंधक बनाकर ज्यादती (Bhopal Minor Girl Rape Case) की थी। लापरवाही के इस मामले में दो कर्मचारियों को संस्पेंड कर दिया गया है।

कोहेफिजा थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम को बताया कि घटना जनवरी, 2020 की है। आरोपी राजा उर्फ बच्चा उर्फ इकबाल (Raja@Bachha@Iqbal) है। वह शाहजहांनाबाद मल्टी में रहता है। आरोपी वीआईपी गेस्ट हाउस से 17 साल की नाबालिग को अगवा (Bhopal Minor Girl Kidnapping Case) कर ले गया था। नाबालिग की गुमशुदगी थाने में दर्ज की गई थी। नाबालिग के साथ लगभग एक पखवाड़े तक बंधक बनाकर आरोपी राजा उर्फ बच्चा ने ज्यादती (Bhopal Minor Rape Case) की थी। आरोपी के चंगुल से छूटकर नाबालिग मार्च, 2020 में घर आ गई थी।

लॉक डाउन के कारण अटकी थी गिरफ्तारी

नाबालिग के बयानों के आधार पर पुलिस ने राजा उर्फ बच्चा उर्फ इकबाल के खिलाफ धारा 363/366/376/344/ (झांसा देकर नाबलिग को अगवा करने, ज्यादती करने, एक पखवाड़े से अधिक बंधक बनाने) के तहत मुकदमा दर्ज किया। नाबालिग का मामला होने के चलते पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई गई थी। आरोपी की तलाश थोड़े दिन की गई। लेकिन, लॉक डाउन होने की वजह से उसकी गिरफ्तारी के मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। राजा को पुलिस ने 10 जून को हिरासत में लिया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: सोसायटी के सर्वे पर पड़ोसी आपस में भिड़ गए
थाने के सामने प्रदर्शन

राजा को हथकड़ी लगाकर थाने में रखा गया था। वह हवालात क बाहर बैठा हुआ था। तभी बोर्ड परीक्षा के लिए पेपर लेने कर्मचारी वहां पहुंचे थे। इसी बीच मौका पाकर राजा हथकड़ी अपनी कलाई से खसकाकर (Hathkadi Kholkar Thane Se Bhaga) भाग गया। हालांकि मशक्कत के बाद गांधी नगर इलाके से उसको रात को दबोच लिया गया। उसके फरार होने की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए थे। यहां प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी की मांग भी की गई थी।

खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   भाजपा विधायक के बेटे ने दलित को दी जान से मारने की धमकी
Don`t copy text!