Bhopal News: बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत 

Share

Bhopal News: एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के सामने हुई थी दुर्घटना, टक्कर मारने वाला वाहन पुलिस के लिए बना पहेली

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के सामने बस की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति का कई दिनों तक अस्पताल में इलाज भी चला। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया इलाके की है। पुलिस को अब तक आरोपी वाहन चालक का पता नहीं चला है।

ससुराल जाते वक्त हुआ हादसा

बिलखिरिया थाना पुलिस के अनुसार 13 अक्टूबर के अपरान्ह लगभग तीन बजे नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) से डॉक्टर साकले ने दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। शव की पहचान कुबेर सिंह पिता नैनसुख उम्र 28 साल के रूप में हुई। वह बैरसिया स्थित बेबलखेड़ा में रहते थे। वे घरों में पीओपी लगाने का काम करते थे। दुर्घटना 07 अक्टूबर की दोपहर लगभग ढाई बजे हुई थी। घटना के वक्त कुबेर सिंह (Kuber Singh) उनके ससुराल जा रहे थे। इस दौरान एलएनसीटी यूनिवर्सिटी (LNCT University) के सामने बस ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। परिजनों ने उन्हें नर्मदा अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चलने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। इस मामले की जांच एएसआई रामनिवास ओझा (ASI Ramniwas Ojha) कर रहे हैं। शव का पीएम हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में हो चुका है। बिलखिरिया पुलिस मर्ग 49/22 ने दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क हादसे में जख्मी मजदूर ने दम तोड़ा
Don`t copy text!