Bhopal News: हादसे में जख्मी हुई थी वृद्धा, सिर पर लगी थी गंभीर चोट
भोपाल। बैटरी वाले सवारी ऑटो के पलटने से एक वृद्धा की मौत हो गई। उसे सिर पर गंभीर चोट आई थी। यह हादसा भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित ईटखेड़ी इलाके में हुआ था। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम किया है। पुलिस हादसों की वजह का पता लगा रही है।
बैटरी वाले ऑटो का चालक को लेकर यह बोली पुलिस
ईटखेड़ी (Itkhedi) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 5 नवंबर की दोपहर में हुई थी। बैटरी वाला ऑटो भैरोपुर की ओर जा रहा था। उसमें लीलाकिशन माली (Leelakishan Mali) पिता चुन्नीलाल उम्र 60 साल सवार थी। वह ईटखेड़ी में स्थित कल्याणपुर इलाके की रहने वाली थी। गंभीर चोट आने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर ईटखेड़ी थाना पुलिस मर्ग 43/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मौत की सूचना पर 5 नवंबर की शाम लगभग चार बजे मर्ग कायम किया गया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अभी तक बैटरी वाले ऑटो और उसके चालक के संबंध में कोई खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने कहा कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।