Bhopal News: करंट से झुलसकर मौत

Share

Bhopal News: मिक्सिंग मशीन को हटाते वक्त हुआ था हादसा

Bhopal News
निर्माणाधीन प्रोजेक्ट जहां मजदूर की मौत हुई

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) शाहपुरा इलाके से मिल रही है। यहां निर्माणाधीन सेज एम्पोरिया में एक हादसा हुआ है। हादसे में करंट से झुलसकर मजदूर की मौत हुई है। इससे पहले भी कुछ महीने पहले यहां एक हादसे में मजदूर की मौत हो चुकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

भाई के सामने हुआ हादसा

शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार घटना 20 मई की है। यहां बावडिया कला के नजदीक सेज एम्पोरिया में हादसा हुआ। यहां कोलार स्थित मावडिया निवासी कान्हा सिसोदिया पिता बापूलाल सिसोदिया उम्र 21 साल काम कर रहा था। दोपहर में लगभग दो बजे लंच हुआ था। तभी कान्हा सिसोदिया (Kanha Sisodiya) हाथ—मुंह धोने के बाद खाना खाने जा रहा था। जिसके लिए उसने मिक्सिंग मशीन को हटाने के लिए धक्का दिया। तभी उसका पैर करंट के तार में चला गया। उस वक्त उसका भाई भी वहां था। उसको तुरंत पुष्पांजली अस्पताल (Pushapanjali Hospital) ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: भोपाल का माल्या, जिसने रकम तो नहीं लेकिन कई कोरोना संक्रमितों के जीवन को दांव पर लगा दिया था

ठेकेदार पिता—पुत्र के खिलाफ एफआईआर

शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार 21 मई की रात लगभग नौ बजे धारा 304—ए के तहत केस दर्ज किया गया है। घटना 19 मार्च की थी जिसकी पुलिस जांच कर रही थी। घटना वाले दिन नेहरू नगर निवासी श्याम लाल गौर पिता शिवराज सिंह गौर उम्र 32 साल की मौत हुई थी। घटनास्थल पेबल कॉलोनी है जहां वह चौथी मंजिल से गिरकर मृत हुआ था। घटना वाले दिन वह सेंट्रीग प्लेट चढ़ाते वक्त वह चौथी मंजिल से नीचे गिर गया था। इलाज के लिए जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गंभीर होने पर हमीदिया अस्पताल में रिफर किया गया। जहां उसकी 22 मार्च को मौत हो गई थी। जांच में पाया गया कि ठेकेदार चंद्रशेखर दांगी और उसका पिता सलमान सिंह दांगी की लापरवाही से यह घटना हुई थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चार दिन पुरानी लाश मिली
Don`t copy text!