Nepali Community News: नेपाली नागरिक की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज 

Share

Nepali Community News: हिमालयन अर्थमूवर्स कंपनी के प्रबंधन को पुलिस ने दी क्लीनचिट, नेपाली नागरिक की मौत के मामले में कंपनी के दूसरे कर्मचारी को आरोपी बनाया, हादसे के वक्त मृत व्यक्ति ने नहीं पहना था हेलमेट, सुरक्षा मानकों के नियमों के पालन करने को लेकर पुलिस की एफआईआर में कोई जिक्र नहीं, पुलिस की एफआईआर में कई तकनीकी पेंच, नेपाली व्यक्ति के परिजनों से कंपनी प्रबंधन कर चुका है गुप्त समझौता, अब एफआईआर में भी कई झोल

Nepali Community News News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। वर्कशॉप में हुए एक हादसे के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह घटना एक सप्ताह पहले भोपाल देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया (Nepali Community News) थाना क्षेत्र में हुई थी। हादसा हिमालयन अर्थमूवर्स कंपनी (Himalyan Earthmovers Company) के वर्कशॉप में हुआ था। पुलिस ने जांच के बाद कंपनी के ही एक कर्मचारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसमें दावा किया गया है कि कर्मचारी के उतावलेपन के कारण हादसा हुआ था। जबकि वर्कशॉप के सुरक्षा मानकों, कर्मचारियों के प्रशिक्षण से लेकर तमाम अन्य बिंदुओं को जांच में ही नहीं लिया गया। इधर, कंपनी की तरफ से प्रबंधन ने पीएम कराने वाले दिन गुप्त समझौता कर लिया था।

नर्मदा अस्पताल ने पुलिस थाने को खबर देने की बजाय हमीदिया जाने बोला

बिलखिरिया (Bilkhiriya) थाना पुलिस के अनुसार 13 जून को 184/23 धारा 287/304—ए (यंत्रों के उतावलेपन से इस्तेमाल के कारण हुए हादसे में मौत का मामला) दर्ज किया गया है। इससे पहले बिलखिरिया पुलिस मर्ग 30/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। यह घटना 6 जून को हुई थी। जिसमें नारायण प्रसाद लुईटेल (Narayan Prasad Luitel) पिता शशिधर लुईटेल उम्र 45 साल की दर्दनाक मौत हो गई थी। वह नेपाल के मोरंग ​(Morang) जिले का रहने वाला था। यहां ट्रांसपोर्ट नगर (Transport Nagar) में स्थित हिमालय अर्थमूवर्स वर्कशॉप (Himalaya Earthmovers Workshop) में 2012 से नौकरी कर रहा था। पुलिस ने वर्कशॉप के अन्य कर्मचारियों के इस मामले में बयान दर्ज किए। जिसके बाद यह प्रकरण दर्ज किया गया। नारायण लुईटेल को घटना वाले दिन संदीप जायसवाल (Sandeep Jaiswal) सबसे पहले नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) ले गए थे। वहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित करके हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाने के लिए बोल दिया था।

कंपनी के इस कर्मचारी को बनाया आरोपी

पुलिस का दावा है कि घटना (Nepali Community News) सुबह साढ़े दस बजे हुई थी। उस वक्त कौशल डोगरा, नारायण लुईटेल, अब्दुल्ला और राम ललित पोकलेन मशीन में काम कर रहे थे। उस मशीन का स्वीन मोटर का पाइप सुधारा जा रहा था। उसे सुधारने के बाद नारायण लुईटेल ने राम ललित (Ram Lalit) को मशीन के कैबिन में बैठकर उसे चैक करने के लिए भेजा। नारायण लुईटेल डंपर के पास खड़ा था। रामललित मशीन चालू करने के लिए लीवर को यहां—वहां घुमाने लगा। तभी मशीन का बकेट तेजी से घुमा और वह नारायण लुईटेल की तरफ चला। वह संभलता उससे पहले बकेट और डंपर के बीच नारायण का सिर टकरा गया। इसके बाद वह बेसुध हो गया। इन बयानों के आधार पर पुलिस ने राम ललित को इस हादसे में मौत की वजह के लिए जिम्मेदार बनाया है।

पुलिस की जांच में इसलिए सवाल खड़े हो रहे

Nepali Community News News
बिलखिरिया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

इस मामले की जांच हवलदार रूपेश जादौन (HC Rupesh Jadaun) ने की। उन्होंने बताया कि इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। जिसमें उक्त चारों कर्मचारी दिखाई दे रहे हैं। जादौन ने बताया कि इस मामले में अभी प्रबंधन को क्लीनचिट नहीं दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके ​बाद सुरक्षा मानकों को लेकर कंपनी से पत्राचार किया जाएगा। इन नियमों के संबंध में इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट (Industries Department) से भी राय ली जाएगी। चूंकि मामला विदेशी नागरिक की मौत से जुड़ा है। इसलिए आगे जांच में जो भी व्यक्ति लापरवाह पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पड़ोसन को देखकर लगता था गाना गाने

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!