Bhopal News: नर्मदा अस्पताल में कराया गया भर्ती, मंत्रालय की सुरक्षा में तैनात जख्मी बटालियन का कांस्टेबल, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के बंगले के सामने बाइक सवार कांस्टेबल को टक्कर मार दी गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र में हुई है। मंत्री के बंगले में तैनात कर्मचारी और अन्य स्टाफ की मदद से घायल कांस्टेबल को नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बंगले में तैनात कर्मचारी की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल
टीटी नगर (TT Nagar) पुलिस ने प्रकरण 578/24 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हवलदार विजयशंकर त्रिपाठी (HC Vijayshankar Tripathi) कर रहे हैं। घायल कांस्टेबल को अरेरा कॉलोनी स्थित नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना पुलिस को अस्पताल से मिली थी। हादसे में जख्मी राम बहादुर सोनी (Ram Bahadur Soni) पिता इंद्र बहादुर सोनी उम्र 44 साल है। वह 15वीं बटालियन में तैनात हैं। फिलहाल भदभदा स्थित पुलिस लाइन (Police Line) में रहता है। कांस्टेबल ने बताया कि उसे एमपी—04—व्हीएफ—2404 बाइक (Bike) के चालक ने टक्कर मारी थी। यह दुर्घटना चौहत्तर बंगला स्थित बी—8 बंगला के सामने हुई थी। यह बंगला प्रदेश के शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह (Minister Rao Uday Pratap Singh) का है। उनके बंगले में तैनात कर्मचारी दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया था। जख्मी कांस्टेबल सरकारी बाइक एमपी—03—ए—2290 पर सवार था। दुर्घटना उस वक्त हुई जब वह वल्लभ भवन में स्थित ड्यूटी से घर लौट रहा था। पुलिस आरोपी वाहन चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।