Bhopal News: क्रिसेंट गार्डन के संचालक पर एफआईआर

Share

Bhopal News: तीन सप्ताह बाद पीड़ित मासूम के पिता ने थाने को दिया आवेदन, गार्डन में बिछा रखे अव्यवस्थित खुले तार की चपेट में आया था बालक

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। यदि आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे हैं तो वहां की बिजली व्यवस्था को जरूर देंखे। कई मैरिज गार्डन में निगरानी के अभाव में वहां जुगाड़ वाला कार्यक्रम चल रहा है। ऐसा ही एक मामला भोपाल (Bhopal news) शहर के कोहेफिजा थाने में पहुंचा है। यहां एक मैरिज गार्डन के खुले तार में बालक को करंट लग गया। जिसमें वह बहुत बुरी तरह से झुलस गया। घटना लगभग तीन सप्ताह पूर्व हुई थी। जिसकी एफआईआर अब थाना पुलिस ने दर्ज की है।

इस कारण एफआईआर में हुई देरी

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार हादसा 16 मई को हुई था। जिसकी शिकायत 329/23 थाने में नवाब(Nawab)  पिता शेख इब्राहिम उम्र 38 साल ने दर्ज कराई। वे श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र स्थित हसनात नगर (Hasnat Nagar) में रहते हैं। वे घटना वाले दिन मोहम्मद नाजिम (Mohammed Nazim) की शादी में गए थे। जिसका कार्यक्रम क्रिसेंट गार्डन (Crescent Garden) में रखा गया था। यहां नवाब के नौ साल के बेटे मोहम्मद जाफरान (Mohammed Zafran) को करंट लग गया। यह करंट गार्डन में बिछाए गए बेतरतीब तारों के कारण लगे थे। जख्मी बालक का गांधी मेडिकल अस्पताल (Gandhi Medical Hospital) में इलाज चला। जिसके बाद पिता ने क्रिसेंट गार्डन के संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने धारा 336/337 —(यांत्रिकी उपकरणों के लापरवाही से हुए नुकसान के कारण जख्मी होने— का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: पेट्रोल भराने पर मालूम हुई सवा दो लाख रुपए की धोखाधड़ी
Don`t copy text!