Bhopal News: शादी से आ रहे परिवार को तेज़ रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर

Share

Bhopal News: रोड एक्सीडेंट में मासूम बच्ची को सिर और हाथ में आई चोट, चालक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। तेज रफ्तार बाइक ने सामने से आ रही दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार पति—पत्नी और मासूम बच्ची जख्मी है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार शादी में शामिल होकर अपने घर बाइक से लौट रहा था।

इन्हें आई सड़क दुर्घटना में चोट

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार अयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्थित क्रेशर बस्ती (Cresher Basti) निवासी अजय चौहान(Ajay Chauhan)  पिता सुनील चौहान उम्र 23 साल ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वे नरेला जोड़ में स्थित मां पीतांबरा हॉस्पिटल (Maa Pitambara Hospital) में हाउस कीपिंग का काम करते हैं। सड़क दुर्घटना 14 मई की रात करीब साढ़े 12 बजे हुई थी। उनके साथ सास विमला बाई, पत्नी सपना चौहान (Sapna Chauhan) और दो बेटी परी चौहान (Pari Chauhan) व पूर्वी चौहान (Purvi Chauhan) भी थी। पूरा परिवार सुखी सेवनिया में शादी समारोह से बाइक एमपी—37—जेडए—4945 से लौट रहा था। जब वे पातरा पुलिया के पास पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक एमपी—04—एमजेड—5872 ने टक्कर मार दी। अजय चौहान पूरे परिवार सहित गिर गए। इस एक्सीडेंट में अजय चौहान की बेटी पूर्वी चौहान को सिर और हाथ में चोट आई है। साथ ही अजय चौहान उनकी पत्नी सपना चौहान भी जख्मी है। एक्सीडेंट के बाद आरोपी बाइक सवार फरार हो गया है। पुलिस ने इस मामले में 188/23 धारा 279/337 लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP News:  कोरोना की दूसरी लहर में मारे गए परिवार को अनुग्रह राशि देगी सरकार
Don`t copy text!