Bhopal News: लो फ्लोर से गिरकर मजदूर जख्मी

Share

Bhopal News: गनीमत रही तीन फीट इधर—उधर होता तो बस का पहिया चढ़ जाता, पुलिस ने चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Bhopal News
अतिरिक्त आय के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क करें।

भोपाल। लो फ्लोर से गिरकर एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में हुआ। इस दुर्घटना का दूसरा पहलू यह है कि मजदूर यदि दो—तीन फीट इधर—उधर होता तो बस का पहिया उसके शरीर से गुजर जाता। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इस कारण देरी से दर्ज की गई एफआईआर

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 25 जुलाई को हुई थी। जिसकी एफआईआर एक सप्ताह बाद थाने में दर्ज हुई। प्रकरण दर्ज करने में हुई देरी की वजह पीड़ित ने बताया कि वह अपना इलाज करा रहा था। पुलिस ने इस मामले में 315/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना में जख्मी होने का प्रकरण) दर्ज किया है। शिकायत राम भरोसे मालवीय (Ram Bharose Malviya) पिता स्वर्गीय जगन्नाथ मालवीय उम्र 55 साल ने दर्ज कराई। वह बैरागढ़ स्थित धोबीघाट में रहता है। रामभरोसे मालवीय ने पुलिस को बताया कि वह चंचल चौराहे से लो फ्लोर बस (Low Floor Bus) एमपी—04—पीए—4119 पर सवार हुआ था। वह जब आकाश गार्डन (Akash Garden) के सामने बस से उतरने लगा तो चालक ने उसको चला दिया। जिस कारण वह बस से नीचे गिरा। दुर्घटना में उसको कोहनी पर चोट आई है। जिसका वह चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में इलाज करा रहा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सुपर बाजार की सेल्स गर्ल के साथ छेड़छाड़

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!