Bhopal Road Accident : बंसल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर की कार को मारी टक्कर

Share

छात्रा को बस चालक ने टक्कर मारकर घायल किया, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की

Bhopal Road Accident
सांकेतिक तस्वीर

भोपाल। बंसल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर की कार को ट्रक ने टक्कर (Bhopal Road Accident) मार दी। वहीं एक कॉलेज की छात्रा को बस ने टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। मामले (Bhopal Crime News) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

बिलखिरिया पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com  को बताया कि ममता यादव और उसके दोस्त हेमंत की गाडियों में ट्रक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। ममता ने बताया कि वह अवधपुरी की रहने वाली है। वह बंसल अस्पताल में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। घटना वाले दिन वह उसकी कार से निकली थी। रास्ते में उसके दोस्त हेमंत मिल गए थे। वह उसकी बाईक से जा रहे थे। कुछ दूर जाते ही उन्होंने देखा की मिसरोद रोड की तरफ से एक ट्रक तेज रफतार ट्रक उसकी तरफ आ रहा था। जिसके बाद वह उसकी गाड़ी में टकराते हुए उसकी दोस्त की बाइक से टकराया था। जिसके बाद वह गिर गए थे। इस सारी घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद जख्मी हेमंत को गायत्री अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

इधर, निशातपुरा पुलिस ने बताया कि प्रदीप सेन पिता रमेश सेन को बस ने टक्कर मार घायल कर दिया। प्रदीप ने बताया कि वह शांति नगर करोद का रहने वाला है। वही वह बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। वह भांजे से मिलने के लिए गया था। वह उसकी बाईक से जा रहा था। तभी शांति नगर चौराहे के पास रोड क्रॉस करने के दौरान आधार अस्पताल के सामने भोपाल से बैरसिया रोड पर चलने वाली बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी थी। जिससे वह गंभीर रूप से सड़क किनारे गिर गया था। वहां के लोगों ने उसे उपचार के लिए आधार अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर बस भी जब्त कर ली है। बस बैरसिया में रहने वाले राम प्रकाश शर्मा की थी।

यह भी पढ़ें:   Rajgarh Accident : तेज रफ्तार बस ने मारी बाइक को टक्कर, तीन की मौत एक घायल

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!