Bhopal News: थानेदार को कार ने मारी टक्कर

Share

Bhopal News: सड़क दुर्घटनाओं में यूको बैंक की मैनेजर और उसकी मासूम बेटी भी जख्मी, पुलिस ने दर्ज किए प्रकरण, टक्कर मारने वाली कार का नंबर नहीं देख सके सब इंस्पेक्टर

Bhopal News
एमपी नगर थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। अलग—अलग दो स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में मासूम बच्ची समेत तीन लोग जख्मी हो गए। यह सड़क हादसे भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर और मिसरोद थाना क्षेत्र में हुए हैं। एमपी नगर में पुलिस विभाग में तैनात एसआई को कार ने टक्कर मारी है। वहीं मिसरोद इलाके में यूको बैंक की मैनेजर की कार को टक्कर मारी गई। कार में उनके साथ मासूम बेटी भी सवार थी। हादसे में मां—बेटी जख्मी हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

कार की टक्कर लगने के बाद बैंक मैनेजर की कार में पीछे से आकर घुस गया बाइक सवार

एमपी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस के अनुसार अशोका गार्डन थाने में तैनात एसआई ओमकार सिंह वर्मा (SI Omkar Singh Verma) पिता हजारीलाल वर्मा उम्र 56 साल जख्मी हो गए हैं। वे रातीबड़ (Ratibarh) थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम गौरा में रहते हैं। ओमकार सिंह वर्मा ने बताया कि वे 28 अगस्त की रात लगभग पौने ग्यारह बजे बाइक (Bike) एमपी—42—एमएल—5874 से घर जा रहे थे। जब वे अदालत के पास पहुंचे तो उन्हें तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। उन्हें पैर और पसली में चोट आई है। टक्कर मारने वाली कार (Car) एमपी नगर थाने की तरफ चली गई थी। उसका नंबर वह नहीं देख सके। पुलिस ने 29 अगस्त को प्रकरण 309/24 दर्ज कर लिया है। इसी तरह दूसरी दुर्घटना मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित सकलेचा चौराहे के पास हुई। जिसमें दीप्ति राजपूत (Dipti Rajput) पति प्रणव कुमार राजपूत उम्र 31 साल और उनकी ढ़ाई साल की बेटी सान्वी जख्मी हो गई। मां—बेटी मिसरोद (Misrod) थाना क्षेत्र स्थित कोरल वुड्स कॉलोनी (Coaral Woods Colony) में रहती है। दीप्ति राजपूत औबेदुल्लागंज स्थ्तिा यूको बैंक (UCO Bank) की मैनेजर हैं। फिलहाल वे बैंक से अवकाश पर चल रही है। घटना 30 अगस्त की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई थी। वे अपनी कार एमपी—07—सीजी—3223 पर सवार थी। वे लिटिल मिलेनियम प्ले स्कूल से बच्ची को लेकर घर जा रही थी। तभी सिग्नल देकर टर्न करते वक्त तेज रफ्तार बलेनो कार एमपी—04—ईबी—3342 के चालक ने आकर उनकी कार में लेफ्ट साइड टक्कर मार दी। उस हिस्से में मासूम बेटी बैठी हुई थी। दुर्घटना के बाद एयर बैग खुल गए थे। लेकिन, कार की टक्कर से टूटे शीशे बेटी को आकर लग गए। इसके अलावा उन्हें भी शरीर में अंदरुनी चोटें आई है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण 322/24 दर्ज कर लिया है। दीप्ति राजपूत ने पुलिस को बताया कि कार की टक्कर लगते ही पीछे आ रहा बाइक एमपी—04—क्यूटी—0352 सवार उनकी कार से टकरा गया। जिस कारण उसके पैर में भी गंभीर चोट आई है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: नर्सिग छात्रा को मनचले ने कर दिया शर्मसार
Don`t copy text!