Bhopal News: डंपर की टक्कर से वृद्धा की मौत

Share

Bhopal News: कोलार रोड स्थित बन रहे सिक्स लेन में हुआ फिर हादसा, नाराज भीड़ ने बंसल कंस्ट्रक्शन और प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। प्रस्तावित सिक्स लेन बना रही बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी के डंपर ने वृद्धा की जान ले ली। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। कंपनी के कारण यहां हो रही दुर्घटनाओं की वजह से लोगों में काफी आक्रोश है। निर्माण काफी बेतरतीब तरीके से किया जा रहा है। जिस कारण यहां हर दिन कोई न कोई हादसा होता है। गुस्साई भीड़ ने डंपर पर गुस्सा उतारते हुए जमकर पथराव भी किया था।

लोगों की नाराजगी दूर करना पुलिस के लिए नहीं रहा आसान

कोलार थाना (Kolar Thana) पुलिस के अनुसार हादसे में लली श्रीवास्तव (Lali Shrivastav) पति स्व. भूषण श्रीवास्तव उम्र 58 साल की मौत हुई है। वह बीमाकुंज परिसर (Bimakunj Parisar) में रहती थी। दुर्घटना रविवार रात करीब पौने नौ बजे हुई थी। उनके साथ पोता राजवीर उम्र 13 साल और पोती प्रज्ञा श्रीवास्तव उम्र 8 साल भी मौजूद थे। लली श्रीवास्तव उन्हें सामान दिलाने अपने साथ बीमाकुंज मार्केट गईं थी। उन्हें बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी (Bansal Construction Company) के डंपर (Dumper) एमपी—04—एचई—3670 के चालक ने टक्कर मारी थी। गुस्साई भीड़ को देखकर डंपर का चालक मौके से भाग गया था। भीड़ ने निर्माणधीन सिक्स लेन सड़क में काफी समय तक हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। कोलार रोड पुलिस मर्ग 94/23 दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने बेटे हर्षित श्रीवास्तव (Harshit Shrivastav) पिता स्वर्गीय भूषण श्रीवास्तव शिकायत पर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। हर्षित श्रीवास्तव टूर एंड ट्रैवल्स का काम करते हैं। यह प्रकरण 5 नवंबर की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे 923/23 धारा 279/304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और दुर्घटना में मौत का प्रकरण) दर्ज किया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: भाजपा नेता की डेयरी कर्मचारी से मारपीट
Don`t copy text!