Bhopal News: छात्र और उसके माता—पिता का सिर फोड़ा

Share

Bhopal News: पार्किग में खड़ी बाइक को कार रिवर्स कर रहे ड्रायवर ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त किया, विरोध करने पर किया था पड़ोसी वाहन मालिक ने पलटवार

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। छात्र और उसके माता—पिता का सिर बल्ली से वार करके फोड़ दिया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया इलाके की है। हमले की वजह कार को रिवर्स करते वक्त हुई दुर्घटना है। जिसमें पीड़ित छात्र की बाइक गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसी बात को लेकर कहासुनी कुछ देर बाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई।

यह करता है आरोपी

बिलखिरिया (Bilkhiriya) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 09 मार्च की रात लगभग आठ बजे हुई थी। खूनी संघर्ष आदमपुर छावनी स्थित श्रीरामचंद्र मेडिटेशन आश्रम के पीछे कॉलोनी में हुई। थाने में शिकायत अनुज गौर (Anuj Gaur) पिता खुमान सिंह गौर उम्र 22 साल ने दर्ज कराई। उसने बताया कि वह आरकेडीएफ कॉलेज (RKDF College) से बीसीए का कोर्स कर रहा है। उसकी बाइक घर के सामने खड़ी थी। तभी पड़ोसी अमन तिवारी (Aman Tiwari) की कार रिवर्स हो रही थी। उसे ड्रायवर चला रहा था। अमन तिवारी एक कंपनी चलाता है। रिवर्स लेते वक्त कार (Car) बाइक से टकराई। जिस कारण वह गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस बात का उसने विरोध किया तो आरोपी अमन तिवारी गाली—गलौज करते हुए नजदीक लगी बल्ली उखाड़ ली। उसने अनुज गौर के सिर पर उसको मारकर लहुलूहान कर दिया। उसकी चीख—पुकार सुनकर पिता खुमान सिंह गौर (Khuman Singh Gaur) बचाने पहुंचे। आरोपी ने उन्हें भी सिर पर बल्ली से वार करके जख्मी कर दिया। पिता—पुत्र के बीच चल रहे संघर्ष के बीच उसकी मां हीरा पटेल गौर (Heera Patel Gaur) ने बीच—बचाव करना चाहा। इस दौरान उसके भी दाहिने हाथ में बल्ली का वार लगने से वह जख्मी हो गई। जिसके बाद यह प्रकरण पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में 10 मार्च को प्रकरण 83/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के बाद इस मामले में धारा बढ़ाई जा सकती है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: वृद्धा ने मौत का सामान समेटकर जीवन देने वाली दवा में रख दिया
Don`t copy text!