Bhopal News: कार ने एक्टिवा सवार परिवार को टक्कर मारी

Share

Bhopal News: हादसे में दो मासूम बच्चे भी जख्मी, भोजपुर दर्शन कर घर लौट रहे थे

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार एक परिवार को टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र में हुई थी। हादसे में दो मासूम बच्चे समेत तीन लोग जख्मी हुए है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

मासूम बच्चे के सिर पर लगी है चोट

रातीबड़ (Ratibad) थाना पुलिस के अनुसार घायलों का हक अस्पताल (Haq Hospital) में इलाज चल रहा है। इस मामले में शिकायत थाने में सतेन्द्र मिश्रा (Satendra Mishra) पिता सुरसरि प्रसाद मिश्रा उम्र 43 साल ने दर्ज कराई। वे नीलबड़ स्थित कृष्णा कॉलोनी (Krishna Colony) में रहते हैं। पुलिस ने 299/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया है। सतेन्द्र मिश्रा प्रायवेट नौकरी करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि टक्कर एमपी—04—जेडजी—4866 के चालक ने मारी थी। घटना 6 अगस्त की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे हुई थी। वे उस वक्त भोजपुर (Bhojpur) मंदिर दर्शन करके लौट रहे थे। दुर्घटना हक अस्पताल के पास मोड़ पर हुई थी। उनकी एक्टिवा एमपी—04—यूपी—0291 पर 16 वर्षीय बेटी आंचल मिश्रा (Anchal Mishra) और दो वर्षीय अनुज मिश्रा (Anuj Mishra) भी सवार थे। आंचल मिश्रा को हाथ की कोहनी तो अनुज मिश्रा को सिर पर पीछे की तरफ चोट आई है। तीनों घायलों का इलाज हक अस्पताल में किया गया। जिसके बाद यह मामला पुलिस थाने पहुंचा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: परवेज जो है नहीं उसकी पुलिस को है तलाश
Don`t copy text!