Bhopal News: सेन्ट्रल बैंक का फरार मैनेजर गिरफ्तार  

Share

Bhopal News: बीज प्रमाणीकरण संस्था की दो एफडी की रकम दस करोड़ रुपए तुड़वाने के मामले में थी संदिग्ध भूमिका, रिमांड पर लेने की तैयारी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बीज प्रमाणीकरण संस्था में हुए 10 करोड़ रुपए के घोटाले में फरार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के तत्कालीन मैनेजर को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भोपाल (Bhopal News) शहर के कोतवाली थाने में प्रकरण है। उसे पुलिस की एक टीम भोपाल लाकर पूछताछ कर रही है। उसे अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर भी लेने की तैयारी की जा रही है।

यह है वह प्रकरण जिसमें चल रही थी तलाश

कोतवाली (Kotwali) थाना पुलिस के मुताबिक इस मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही छह माह से  सेंट्रल बैंक (Central Bank) के तत्कालीन मैनेजर नोएल सिंह (Noel Singh) फरार चल रहा था। इस मामले में आठ आरोपियों की गिरफ्तारी पहले हो गई है। नोएल सिंह को अकोला महाराष्ट्र (Maharashtra) से गिरफ्तार किया गया है। वह भोपाल में ओल्ड मिनाल रेसीडेंसी (Old Minal Residency) में रहता था। मामले की शिकायत पिछले साल सितंबर 2024 में बीज प्रमाणीकरण संस्था (Seed Certification Organization) भोपाल के प्रमुख सुखदेव प्रसाद अहिरवार (Sukhdev Prasad Ahirwar) ने कोतवाली थाने में की थी। उन्होंने शिकायत में बताया था कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा इमामी गेट में जमा मप्र राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था (MP State Seed Certification Organization) की दो एफडी तोड़ ली गई। यह एफडी 30 नवंबर, 2023 को बनाई गईं थी। मामले में बीडी नामदेव (मध्यप्रदेश बीज प्रमाणीकरण संस्था) एवं नोएल सिंह (शाखा प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया इमामीगेट भोपाल) के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। जांच के दौरान मामले में संलिप्त आरोपी बृजेन्द्र दास नामदेव (Brajendra Das Namdev) , दीपक पंथी (Deepak Panthi) , धनंजय गिरी, शैलेन्द्र प्रधान उर्फ आचार्य बाबा, राजेश शर्मा, पियूष शमा, वरूण कुमार चौधरी और किसलयराज चौधरी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

जमीन तक खरीद ली थी

सरकारी योजना की पांच—पांच करोड़ रुपए की दो एफडी तोड़कर रकम अपने खातों में डलवा ली गई थी। आरोपियों ने इस सरकारी पैसे से जमीन खरीदी। उनका प्लान जमीन पर लोन लेकर गबन की गई रकम चुकता करने का था। वे इसमें सफल होते इससे पहले ही मामला ऑडिट के दौरान उजागर हो गया। इसके लिए आरोपियों ने 50 से ज्यादा बैंक के फर्जी करंट अकाउंट भी खुलवा रखे थे। योजनाओं के नाम पर लोन के तौर पर ली जाने वाली रकम इन खातों में ट्रांसफर की जाती थी। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने लंबी जांच उपरांत 15 सितंबर, 2024 को मामला दर्ज किया था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: होटल मालिक के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस
Don`t copy text!