Bhopal News: नर्सिंग का काम करता था आरोपी, महिला के बलात्कार के वीडियो पति और भाईको भेज दिए थे
भोपाल। बलात्कार के वीडियो बनाने के बाद पीड़िता के पति और भाई को भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। इस मामले में भोपाल (Bhopal News) के बागसेवनिया थाने में पिछले साल मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस अफसरों ने गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए के इनाम की भी उदघोषणा की थी।
कोलकाता हो गया था फरार
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बागसेवनिया थाने में पिछले साल 567/21 का मुकदमा दर्ज किया था। इसमें धारा 376(2n)/67/ 67—a (कई बार बलात्कार और आईटी एक्ट) का मुकदमा दर्ज किया था। प्रकरण में आरोपी शंकर सिंह पिता नारायण बहादुर सिंह उम्र 45 साल था। वह फिलहाल नारायण नगर इलाके में रहता था। आरोपी शंकर सिंह (Shankar Singh) एफआईआर के बाद जाफरपुर कोलकाता (Kolkata) भाग गया था। आरोपी यहां बीमार बुजुर्गों की देखभाल करने का काम करता था। जहां वह यह काम करता था वहां काम वाली बाई के साथ उसने बलात्कार किया था। जिसकी उसने वीडियो बना ली थी। उसी वीडियो को आरोपी ने उसके पति और भाई को मोबाइल पर भेज दिया था। गिरफ्तारी की कार्रवाई में टीआई संजीव चौकसे, एसआई रूपा मिश्रा, एएसआई श्याम राज, हवलदार धीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र यादव, अशोक तोमर, सिपाही बद्री लाल डांगी, पवनेश कुमार और राजा सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।