Bhopal Murder News: दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे पांचवें आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया
भोपाल। हत्याकांड के मामले में फरार आरोपी ने सरेंडर कर दिया है। यह मामला भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के निशातपुरा इलाके का है। निशातपूरा इलाके में दोहरे हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे पांचवे आरोपी ने भोपाल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जबकि पुलिस उसे दबोचने के लिए दबिश देने का दावा कर रही थी। आरोपी को कोर्ट से पूछताछ के लिए पुलिस ने रिमांड पर लिया है। हत्याकांड के मामले में पुलिस पिता—पुत्र समेत चार आरोपियों को पूर्व में ही दबोच चुकी है।
पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के मुताबिक यह हत्याकांड 11 जनवरी को दिया गया था। घटना निशातपुरा स्थित विश्वकर्मा नगर (Vishwakarma Nagar) के नजदीक उमरा विहार कॉलोनी (Umra Vihar Colony) में हुई थी। इस सनसनीखेज वारदात में ठेकेदार और उसके भाई की मौत हो चुकी है। पुलिस ने इससे पहले राशिद उर्फ भैया काला (Rashid@Bhaiya Kala) , उसके बेटे अरशू, इम्तियाज मौलाना, आसिफ और शादाब को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों ने छुरी और तलवारों से ठेकेदार इरफान, उसके भाई रहीस और पिंटू पर हमला किया था। हमले के बाद इरफान (Irfan) की मौत उसी दिन हो गई थी। जबकि रहीस और पिंटू अस्पताल में भर्ती थे। इलाज के दौरान रहीस (Rais) की भी 14 जनवरी को मौत हो गई थी। पिंटू की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हत्या के मामले में पुलिस को दानिश (Danish) की तलाश थी। वह जिला अदालत (District Court) में छुपकर पहुंचा और समर्पण कर दिया। इसके बाद निशातपुरा थाना पुलिस को खबर दी गई। पुलिस पहुंची और उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया। पुलिस को अभी भी इस मामले में एक आरोपी की तलाश है। जिसके नाम का खुलासा मीडिया से अभी तक नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि मृतक भाईयों का उमरा बिहार कालोनी में मकान बन रहा है। जिसमें छत डालने के लिए लगी बल्ली निकलकर राशिद उर्फ भैया काला के यहां शनिवार दोपहर गिर गई थी। उसके घर का बिजली का तार बल्ली के गिरने से टूट गया था। इसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ था। हत्याकांड के इस मामले में हुई एफआईआर में पुलिस ने दो नामों का ही खुलासा किया था। उसके बाद तीन नाम पूछताछ में जोड़े गए थे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।