Bhopal News: गणतंत्र दिवस पर रिहा होंगे डेढ़ सौ बंदी

Share

Bhopal News: सर्वाधिक भोपाल केंद्रीय जेल केे बंदी, सरकार ने अच्छे आचरण वाले बंदियों को चिन्हित किया, ज्यादती और पॉक्सो मामले के बंदियों को नहीं किया गया शामिल

Bhopal News
मध्यप्रदेश जेल मुख्यालय

भोपाल। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश भर की जेल के करीब डेढ़ सौ बंदी रिहा किए जाएंगे। इस संबंध में राज्य सरकार ने जेल मुख्यालय की रिपोर्ट पर मंजूरी दे दी है। इसमें सर्वाधिक भोपाल जेल (Bhopal News) से बंदी रिहा किए जाएंगे। रिहा होने वाले बंदियों में ज्यादती और पॉक्सो एक्ट मामले के दोषियों को शामिल नहीं किया गया है।

बंदियों के परिजनों को किया सूचित

जेल विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सभी बंदी आजीवन कारावास की सजा से दंडित हैं। उनके अच्छे आचरण की वजह से सजा में राहत दी गई है। रिहा होने वाले बंदियों में भोपाल सर्किेल जेल से 22, उज्जैन से 16, सतना से 14, नर्मदापुरम से 6, बड़वानी से 4, ग्वालियर से 12, जबलपुर से 12, रीवा से 16, सागर से 22 नरसिंहपुर से 8 और इंदौर सर्किल जेल से 18 बंदियों को रिहा किया जाएगा। अधिकांश बंदियों ने जेल में सजा काटने के दौरान आईटीआई के माध्यम से टेलरिंग, कारपेन्ट्री, लौहारी, भवन मिस्त्री और भवन निर्माण सामग्री निर्माण आदि का प्रशिक्षण भी हासिल किया है। ताकि रिहा होने के बाद सभी बंदी जीवकोपाजर्न कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके। सभी जेल में रिहा होने वाले बंदियों के परिजनों को भी सूचित करके गणतंत्र दिवस को उपस्थित रहने के लिए पत्र भेज दिए गए हैं।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दीवार ढहने से उसमें दबकर मासूम की मौत

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!