Bhopal Kidnaping News: टायर रिमोल्ड कंपनी के कर्मचारी ने फोन करके सेठ को दी थी जानकारी, कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
भोपाल। गोली मारकर एक युवक को अगवा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal Kidnaping News) शहर के मिसरोद इलाके की है। फिलहाल इस मामले में पुलिस के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं। हालांकि ऐसी घटना की जानकारी थाने को मिली होने की बात जरूर स्वीकारी गई है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं।
घटना को लेकर परेशान पिता यह बोला
मिसरोद (Misrod) थाने के नजदीक टायर रिमोल्ड करने का काम किया जाता है। यह कंपनी शाखिल बडजात्या (Shakhil Badjatya) पिता विपिन बडजात्या की है। गुरुवार—शुक्रवार की दरमियानी रात लगभग तीन बजे कुछ लोग आए। वे दुकान के बाहर खड़े हुए थे। भीतर कंपनी का कीपेड मोबाइल लेकर दो कर्मचारी प्रकाश पाल (Prakash Pal) और सूरज साहू (Suraj Sahu) सो रहे थे। घंटी बजने पर सूरज साहू ने फोन उठाया। फोन करने वाले व्यक्ति ने बोला कि सात—आठ टायर रिमोल्ड कराने हैं। अभी चलना पड़ेगा यह उससे बोला गया। इस बात की जानकारी उसने सेठ को दी। सेठ ने उसे सुबह आने के लिए बोला। यह बात सूरज साहू ने फोन करके उसे बता दी। इसके बाद दोबारा उन्हीं लोगों ने कॉल किया। उसे दुकान के बाहर बुलाया गया। वह जब बाहर आया तो उसे गोली मारी गई। फिर उसको उठाकर कार की डिग्गी में डाल दिया गया। यह जानकारी अगवा किए गए सूरज साहू के पिता ने द क्राइम इंफो को दी। उन्होंने बताया कि अभी तक पुलिस हमें कोई जानकारी नहीं दे रही। मेरा बेटा कहां है और सुरक्षित है कि नहीं।
हम दिखवा रहे है किसी ने देखा नहीं
इस मामले में मिसरोद थाने के एसआई लवेश कुमार (SI Lavesh Kumar) ने बताया कि सूरज साहू पिता प्रेम नारायण साहू उम्र 30 साल के अपहरण की बात सामने आई है। वह दीपड़ी गांव (Deepdi Village) का रहने वाला है। दुकान में लगे कैमरे खराब है। इस कारण उसे गोली मारकर अगवा करने के कोई पुख्ता कोई सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस की टीम बडजात्या के मोबाइल कॉल डिटैल का रिकॉर्ड खंगाल रही है। उसकी लोकेशन मिलने के बाद वहां लगेे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाएगा। इधर, परेशान परिजन मिसरोद थाने के बाहर खड़े थे। वह पुलिस विभाग की तरफ से की जा रही कार्रवाई न पता चलने से काफी असंतुष्ट थे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।