अगले 3 साल का रोड मैप बना रही सरकार, कांग्रेस बोली सपने देख रहे सीएम शिवराज

Share

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का तंज, ‘मुंगेरीलाल की तरह सपने देख रहे सीएम’

Aatmanirbhar MP
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार (Shivraj Govt) अगले तीन वर्षों की तैयारी में जुटी है। शुक्रवार को हुई वर्चुअल कैबिनेट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इस बात की पुष्टि भी की। उन्होंने कैबिनेट मंत्रियों से आत्मनिर्भर एमपी (Aatmanirbhar MP) बनाने के लिए सुझाव मांगे हैं। अगले तीन वर्षों का रोड मैप तैयार करने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से आग्रह किया है कि 25 अगस्त तक अपने सुझाव दे दें। जाहिर है कि मुख्यमंत्री अगले तीन साल की तैयारी में जुटे है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस तैयारी पर कटाक्ष किया है। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी (Kunal Choudhary) ने कहा कि सीएम शिवराज मुंगेरीलाल के सपने देख रहे है।

मुख्यमंत्री के ट्वीट

‘आज वर्चुअल कैबिनेट प्रारम्भ होने से पूर्व साथी मंत्रियों से संवाद किया। आप सबसे आग्रह है कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोड मैप बनाने के लिए जो जनता और विषय विशेषज्ञों से प्राप्त महत्वपूर्ण सुझाव आये हैं, उन्हें ड्राफ्ट में शामिल करें। हम सब मिलकर इस पुण्य ध्येय को प्राप्त करेंगे।’

‘आत्मनिर्भर एमपी के लक्ष्य को प्राप्त करने में कोई कसर बाकी नहीं रहनी चाहिए। मैं चाहता हूं कि तीन साल बाद जब हम जनता के बीच जायें, तो गर्व से कह सकें कि हमने इस तरह प्रदेश की सेवा की है और स्पष्ट रूप से सभी को एक नया मध्यप्रदेश दिखाई देना चाहिए।’

‘आप सभी साथी मंत्री आत्मनिर्भर एमपी के सुझावों का प्रारूप मुझे 25 अगस्त तक सौंप दें। फिर मैं नीति आयोग के साथ मंथन कर मध्यप्रदेश के विकास के तीन वर्ष के रोड मैप को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को सौपूंगा और तत्पश्चात हम सब उनके नेतृत्व में लक्ष्य प्राप्ति में जुट जायेंगे।’

यह भी पढ़ें:   Corona संकट पर सीएम शिवराज ने 16 मिनट में की ये 12 बड़ी बातें

कांग्रेस का कटाक्ष

वहीं कांग्रेस ने इस तैयारी पर कटाक्ष किया है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे है। उपचुनाव के बाद शिवराज सरकार ही नहीं बचेगी। हार के डर से भाजपा चुनाव टाल रही है। लेकिन चुनाव जब भी होंगे, कांग्रेस की जीत होगी और कमलनाथ फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में जनमत की नहीं, खरीदी हुई सरकार है।

यह भी पढ़ेंः ड्रग्स की तस्करी कर रहा था लोकायुक्त का कर्मचारी, डेढ़ करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाया

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!