Bhopal News: युवक को पेट, सीने, गर्दन समेत कई अन्य जगहों पर चाकू मारकर किया जानलेवा हमला

भोपाल। एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। गांधी नगर में एक युवक को चाकू मारकर जानलेवा हमला किया गया। हमलावर के साथ उसकी लॉक डाउन से ही रंजिश चली आ रही है। उस वक्त भी मामला थाने में पहुंचा था। हमले में जख्मी युवक को गर्दन, पेट, सीने समेत कई अन्य जगहों पर गंभीर वार लगे हैं। पुलिस ने हमलावर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
लॉक डाउन के वक्त से थी रंजिश
गांधी नगर (Gandhi Nagar) पुलिस के अनुसार रितिक लालवानी (Ritik Lalwani) पिता दिलीप लालवानी उम्र 23 साल हमले में बुरी तरह से जख्मी है। उसको श्रद्धा अस्पताल (Shraddha Hospital) में भर्ती कराया गया है। वह गांधी नगर स्थित अर्जुन वार्ड में रहता है। रितिक लालवानी ग्रेजुएशन के बाद पिता दिलीप लालवानी (Dilip Lalwani) के कारोबार में मदद करता है। उसकी लॉक डाउन के वक्त आरोपी गौरव त्यागी (Gaurav Tayagi) से रंजिश हुई थी। उस वक्त भी मारपीट की वारदात में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। उन्हीं बातों को लेकर गौरव त्यागी ने 28 मार्च की रात पौने आठ बजे चाकू से फिर हमला कर दिया। चाकू के वार रितिक लालवानी को गर्दन, पेट और सीने पर लगे हैं। आरोपी टैगोर नगर (Taigore Nagar) में रहता है और वह भी डिस्पोजल का कारोबार करता है। मामले की जांच एएसआई प्रवीण सिंह बैस (ASI Praveen Singh Bais) कर रहे हैं। गांधी नगर थाना पुलिस ने प्रकरण 74/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।