Bhopal News: मोबाइल की छानबीन में प्रेमिका के साथ हुई बातचीत के रिकॉर्डिंग भी मिले, शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा गया

भोपाल। प्रेमिका की धमकियों से तंग आकर प्रेमी ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शुरुआती जांच में एक रिकॉर्डिंग भी मिली है। जिसमें प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग करने वाली बात सामने आई है।
परिवार शादी करने के लिए थे तैयार
ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार जहर खाने की घटना 28 मार्च की रात को हुई थी। जहर शाकिर अली (Shaqeer Ali) पुत्र रहबर अली उम्र 30 साल ने पिया था। वह ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित अहमद अली कॉलोनी (Ahemad Ali Colony) में रहता था। इलाज के दौरान शाकिर अली की 29 मार्च की सुबह मौत हो गई। पुलिस को जांच में पता चला कि शाकिर अली रात में जहर खाने के बाद घर पहुंचा था। उसे उल्टियां हुई तो उसने घरवालों को जहर खाने की बातें बताई। वह जहां रहता है उसी कॉलोनी में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। छोटी—मोटी बात पर भी वह युवती उसे दबाव बनाती थी। उसकी बात नहीं मानने पर वह आत्महत्या की धमकी देती थी। उसके मोबाइल (Mobile) में भी एक रिकार्डिंग पुलिस को मिली है। इसमें वह बोल रही है कि उसकी सहेली ने हाथ की नस काट ली है। यह बातचीत हुई उससे कुछ देर पहले ही उसकी नोंकझोक भी हुई थी। प्रेम प्रसंग की जानकारी युवती और मृतक के परिजनों को भी थी। दोनों परिवार शादी करने के लिए भी तैयार थे। मृतक एक आटो डील की दुकान पर काम करता था। ऐशबाग पुलिस मर्ग 21/25 दर्ज कर लिया है। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।