Bhopal News: शादी डॉट कॉम से पहचान के बाद बलात्कार

Share

Bhopal News: सात फेरे लेने और बंधन में रखने का झांसा देकर कई महीनो तक बनाए शारीरिक संबंध, अब मुकरा तो थाने पहुंची युवती

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन—टीसीआई

भोपाल। इंटरनेट दुनिया में मैरिज ब्यूरो चलाने वाली संस्था शादी डॉट कॉम का एक मामला भोपाल (Bhopal News) के कोलार रोड थाने पहुंचा है। यहां अपलोड एक बायोडाटा में संपर्क करके आरोपी ने बातचीत शुरु की। फिर उसने सात फेरे लेने और बंधन में बंधने का झासा देकर युवती की अस्मत लूट ली। हालांकि आरोपी कौन है और कहां है ऐसे कई सवालों के जवाब पुलिस के पास नहीं हैं। वह सवालों को जांच का विषय बताकर टाल रही है।

प्रायवेट जॉब करती है पीड़िता

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 24 साल है। वह कोलार रोड इलाके में किराए से रहती है। मूलत: वह गाडरवारा की रहने वाली है। उसने शादी डॉट कॉम (Shadi.com) में बायोडाटा अपलोड किया था। जिसके बाद आरोपी अभिषेक उपाध्याय (Abhishek Upadhyay) ने उससे संपर्क किया। दोनों के बीच पहले फोन पर बातचीत होती थी। फिर आरोपी भोपाल में युवती के घर आने लगा। यहां उसने शादी करने का झांसा देकर 28 फरवरी, 2024 से लेकर 08 जून, 2024 तक उसका शोषण किया। पुलिस के पास आरोपी से संबंधित कोई जानकारी नहीं है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि केस डायरी ट्रांसफर में थाने आई है। इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए जांच अधिकारी एसआई संगीता काजले (SI Sangeeta Kajle) से संपर्क भी किया गया। लेकिन, वे उपलब्ध नहीं हो सकी। पुलिस ने प्रकरण 796/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रिटायर्ड पटवारी के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Don`t copy text!