Bhopal News: जहर खाने के बाद परिजन ले गए थे अस्पताल, पुलिस का दावा भूल से गटक लिया सल्फास

भोपाल। एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र की है। सुखी सेवनिया में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का दावा है कि उसने गलती से सल्फास की गोलियों का सेवन कर लिया था। हालांकि किसी तरह के सुसाइड नोट और अन्य बातों को लेकर अभी पुलिस ने स्थिति साफ नहीं की है।
रुद्रा अस्पताल में ईलाज के दौरान तोड़ा दम
सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) थाना पुलिस के मुताबिक घटना बरखेड़ा अब्दुल्ला गांव की है। यहां नेहा कुशवाहा (Neha Kushwah) पुत्री मल्लू कुशवाहा उम्र 18 साल का परिवार रहता है। उसने 31 मार्च की शाम करीब साढ़े चार बजे घर में सल्फास की गोलियां निगल ली थी। उसे हालत बिगडऩे पर परिजन पटेल नगर (Patel Nagar) में स्थित रुद्रा अस्पताल (Rudra Hospital) ले गए थे। यहां पर उसकी इलाज के दौरान 31 मार्च को रात में ही मौत हो गई। नेहा कुशवाहा ने आठवीं कक्षा पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। बताया जा रहा है कि 31 मार्च को फसल कटने के बाद घर में गेहूं के बोरे आए थे। उसके पिता मल्लू कुशवाहा (Mallu Kushwah) गेहूं में सल्फास की गोलियां रख रहे थे। इसी दौरान नेहा भी कमरे में थी। कुछ देर बाद ही पिता कमरे से बाहर चले गए। जब पिता वापस आए तो नेहा लगातार उल्टियां करती मिली। मामले की जांच हवलदार संजय शर्मा (HC Sanjay Sharma) कर रहे हैं। सुखी सेवनिया पुलिस मर्ग 22/25 कायम कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि अभी तक आत्महत्या करने जैसे कोई तथ्य सामने नहीं आए हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।