Bhopal News: फंदे से उतारकर परिजन ले गए थे ग्रीन सिटी अस्पताल, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट, शव पीएम के लिए भेजा गया, परिजनों के बयान के बाद ही खुदकुशी की असली वजह पता चलेगी

भोपाल। अगरबत्ती फैक्ट्री में जॉब करने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिस कारण अभी तक खुदकुशी की वजह साफ नहीं हुई है। उसको पिता फंदे से उतरकर अस्पताल ले गए थे। यहां से पुलिस को जानकारी मिली थी।
नहीं रखती थी मोबाइल फोन
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 07 अप्रैल की दोपहर एक बजे हुई है। आयशा (Aysha) पिता मोहम्मद सलीम उम्र 23 ने फांसी लगाई थी। वह निशातपूरा थाना क्षेत्र स्थित हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहती थी। वह अगरबत्ती फैक्ट्री में जॉब करती थी। पुलिस ने बताया पिता मोहम्मद सलीम (Mohammed Saleem) को उसने खाना दिया था। इसके बाद आयशा अपने कमरे में चली गई। थोड़ी देर बाद पिता ने कमरे में जाकर देखा तो फंदे पर लटकी मिली। उसको ग्रीन सिटी अस्पताल (Green City Hospital) ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को जांच में पता चला है कि वह मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करती थी। इस मामले की जांच एसआई कमलेश सिंह चौहान (SI Kamlesh Singh Chauhan) कर रहे हैं। निशातपुरा पुलिस मर्ग 24/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।