Bhopal News: परिजनों का दावा गलती से खाया था जहर, पुलिस बोली जांच का विषय, पीएम के बाद परिजनों को सौंपा
भोपाल। जहर खाने से एक युवती की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित नजीराबाद थाना क्षेत्र की है। परिजनों का कहना है कि युवती ने गलती से जहर खाया था। जबकि पुलिस कह रही है कि यह जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।
हमीदिया ने दी थी जानकारी
घटना नजीराबाद (Nazirabad) थाना क्षेत्र स्थित नजीराबाद गांव की है। जिसकी सूचना पुलिस को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से डॉक्टर अहिरवार ने दी थी। मामले की जांच प्रधान आरक्षक हितेंद्र (HC Hitendra) कर रहे हैं। पुलिस को जांच में पता चला कि उसे 27 मई की शाम पहले बैरसिया स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया था। वहां से उसे हमीदिया अस्पताल भेजा गया था। मृतक अल्फिया पिता उम्र 18 साल है। अल्फिया ने जहर किन कारणों से खाया यह पता लगाने के लिए पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करेगी। फिलहाल वह शोकाकुल होने के कारण जांच अभी शुरु नहीं की गई है। नजीराबाद पुलिस मर्ग 18/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।