Bhopal News: रेस्टोरेंट में करता था जॉब, तीन महीने से स्वास्थ्य कारणों के चलते नहीं जा रहा था, परिजनों का पता लगा रही पुलिस

भोपाल। एक युवक की सड़ी हुई लाश मिली है। यह घटना भोपाल शहर के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र की है। श्यामला हिल्स इलाके में स्थित एक बस्ती में पश्चिम बंगाल के एक युवक की सड़ी लाश मिली है। वह बोट क्लब में स्थित एक रेस्टोरेंट में जॉब करता था। लेकिन, वहां तीन महीने से स्वास्थ्य कारणों के चलते नहीं जा रहा था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
दुर्गंध आने से चला मौत का पता
श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) पुलिस के अनुसार कच्चा बंगला क्षेत्र पहले नवाबी दौर में घुड़साल हुआ करती थी। यहां दो दर्जन से अधिक मकानों की अब बस्ती बन गई है। जिसमें से एक घर में रोहित दर्जी (R) पिता भगता बहादुर दर्जी उम्र 32 साल रहता था। वह मूलत: पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। फिलहाल श्यामला हिल्स स्थित बोट क्लब के पास जोंक रेस्टोरेंट में वह जॉब करता था। भगता बहादुर दर्जी कुछ दिनों से दिखाई नहीं दे रहा था। वहीं उसके घर से दुर्गंध आ रही थी। शक हुआ तो उसके पड़ोसी कुलदीप ने 06 मार्च की सुबह पुलिस को खबर कर दी। पुलिस वहां पहुंची तो उसकी मौत हो चुकी थी। शव करीब तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। मामले की जांच एएसआई सुनीता व्यास कर रहीं हैं। पुलिस ने मर्ग 04/25 कायम कर लिया है। उसके परिजनों के संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। जिसके लिए पुलिस रेस्टोरेंट मालिक से संपर्क करके परिवार की जानकारी जुटाई जा रही है। शव को पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल में स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।