Bhopal News: सुबह अत्यधिक मात्रा में जहर खाना बताया, शाम फांसी लगाकर आत्महत्या का दावा
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Suspicious Death) हो गई। मौत को लेकर पुलिस के ही अफसर मामले को काफी संदेहास्पद बना रहे है। अभी भी प्रकरण में स्थिति साफ नहीं है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।
सवाल सुनते साथ बोले फोन अटेंड कर लूं
बैरसिया थाना पुलिस के अनुसार 11—12 दिसंबर की दरमियानी रात लगभग दो बजे एक व्यक्ति के मौत की सूचना दर्ज की गई है। जिसकी जानकारी पुलिस को रतन सिंह ठाकुर (Ratan Singh Thakur) ने दी थी। मृतक संजीव सिंह ठाकुर पिता परम सिंह ठाकुर उम्र 28 साल है। वह ग्राम दोजियाई में रहता था। बैरसिया पुलिस मर्ग 87/21 दर्ज कर मामले की जांच करने का दावा कर रही है। संजीव सिंह ठाकुर (Sanjeev Singh Thakur) की मौत की जानकारी 13 दिसंबर को अफसरों को दी गई है। जिसमें बताया गया है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसलिए उसने अत्यधिक मात्रा में दवा का सेवन कर लिया था। जिस कारण उसकी मौत (Sanjeev Thakur Suspicious Death) हो गई। जबकि मामले की जांच कर रहे अधिकारी एसआई पीआर धुर्वे (SI PR Dhurve) बातचीत के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। वहीं थाना प्रभारी कैलाश नारायण भारद्वाज (TI Kailash Narayan Bhardwaj) का कहना था कि उसने फांसी लगाई (Suicide Case) थी। संजीव सिंह ठाकुर का शव खेत में लगे बिजली के खंभे पर लटका था। उसकी एक साल पहले शादी हुई थी। छह महीने से उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं चल रही थी। जब दवा वाला प्रश्न पूछा गया तो वे कहने लगे कि दूसरा कॉल आ रहा है। यदि आपकी जानकारी पूरी हो गई हो तो मैं उसे अटेंड कर लूं।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।