Bhopal News: मौके पर पहुंची डायल—100 ने गोविंदपुरा ऊर्जा डेस्क की मदद से मंत्रालय में तैनात ड्रायवर के बेटे की काउंसलिंग कराई, मनोचिकित्सक से इलाज के बाद पति—पत्नी को घर पहुंचाया
भोपाल। फांसी के फंदे पर लटकने जा रहे एक युवक की जान डायल—100 के कर्मचारियों ने बचाई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। इससे पहले पति—पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इस सराहनीय कार्य में गोविंदपुरा ऊर्जा महिला डेस्क ने भी भरपूर सहयोग किया। डेस्क ने फांसी के फंदे पर झूलने जा रहे युवक का मनोचिकित्सक से इलाज भी कराया। उसके बाद पति—पत्नी के बीच सुलह हुई और मामले को शांत कराया गया।
थाना परिसर में ही लटकने की देने लगा धमकी
जानकारी के अनुसार डायल—100 पर 22 वर्षीय युवती ने फोन किया था। उसने बताया कि वह बरखेड़ा पठानी में रहती है। उसका पति फांसी के फंदे पर लटकने जा रहा है। यह पता चलते ही डायल—100 में तैनात आरक्षक लोकेंद्र सिंह (Constable Lokendra Singh), चालक सुरेंद्र (Surendra) के साथ गोविंदपुरा ऊर्जा डेस्क अधिकारी सोनिया पटेल (Soniya Patel) को तुरंत मौके पर भेजा गया। यहां फांसी लगाने जा रहे युवक को समझाईश देकर गोविंदपुरा थाने के नजदीक ऊर्जा डेस्क के कार्यालय लाया गया। पत्नी ने बातचीत में बताया कि उसका मायका झारखंड (Jharkhand) में है। उसकी नौ महीने पहले ही शादी हुई है। पति शुक्रवार को मोबाइल पर कुछ कर रहा था। यह देखकर मैंने कारण पूछा तो वह शक करने का आरोप लगाकर झगड़ने लगा। इस कारण पत्नी मायके जाने की धमकी देने लगी। उसने अपने मायके में भी फोन लगा दिया। ऐसा जानने के बाद युवक फांसी के फंदे पर लटकने लगा। जिसके बाद युवती ने पुलिस से मदद मांगी थी।
ऐसे कराया गया पति—पत्नी में समझौता
थाना परिसर में युवक—युवती को अलग से बातचीत करने के लिए मौका दिया गया। इसी दौरान युवक फिर पेड़ पर फांसी लगाने की धमकी देने लगा। यह पता चलने पर गोविंदपुरा ऊर्जा डेस्क अधिकारी सोनिया पटेल, एएसआई रामकुंवर धुर्वे (ASI Ramkunwar Dhurve) ने परिस्थिति को संभाला। पति से अलग होकर बातचीत की गई। इतना ही नहीं उसको मनोचिकित्सक आरएन साहू के पास भी पहुंचाया गया। इसके बाद काउंसलर सुषमा संजीव (Sushma Sanjiv) ने पति—पत्नी से बातचीत करने के बाद दोनों के बीच सुलह कराई गई। वहीं पत्नी के मायके पक्ष से भी फोन पर बातचीत हुई। इसके बाद पति और पत्नी साथ में रहने को राजी हुए।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।