Bhopal News: जलसा होटल कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत

Share

Bhopal News: सर्वोत्तम अस्पताल में चार दिनों तक चला इलाज, हेलमेट पहना था लेकिन सैफ्टी हुक नहीं लगने के कारण बाइक से गिरते वक्त ​सिर से उचटकर फिकाया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल शहर के रातीबड़ इलाके की है। रातीबड़ इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। हादसे के वक्त उसने हेलमेट पहना था। लेकिन, उसका सैफ्टी हुक नहीं लगाया था। जिस कारण वह बाइक से गिरा तो हेलमेट दूर फिका गया। इसलिए उसको सिर में गंभीर चोट आई थी। उसने चार दिनों तक जीवन और मौत से काफी संघर्ष भी किया। अभी तक हादसों को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है।

जलस होटल का कर्मचारी था

रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना शारदा विद्या मंदिर (Sharda Vidya Mandir) स्‍कूल के पास 12—13 फरवरी की दरमियानी रात हुई थी। पुलिस को सड़क पर बेहोशी की हालत में वह मिला था। उसने जलसा होटल (Jalsa Hotel) की ड्रेस पहन रखी थी। जिसके बाद उसकी पहचान कांता प्रसाद पांडे (Kanta Prasad Pandey) पिता रामराज पांडे उम्र 45 साल के रुप में हुई। उसे पहले हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। यहां से परिजन इलाज के लिए सर्वोत्तम अस्पताल (Sarvottam Hospital) ले गए थे। इलाज के दौरान कांता प्रसाद पांडे की 18 फरवरी सुबह आठ बजे मौत हो गई। वह शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित ईश्वर नगर (Ishwar Nagar) बस्ती में रहता था। वह जलसा होटल में जॉब करता था। मामले की जांच एएसआई नंदकिशोर दुबे (ASI Nandkishore Dubey) कर रहे है। पुलिस ने मर्ग 07/25 कायम कर शव पीएम के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन को लेकर पुलिस स्थिति साफ नहीं कर सकी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की पत्नी फरार 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!