Bhopal News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

Share

Bhopal News: जिस कंपनी को ठेका मिला उसकी लापरवाही की बात सामने आई, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ इलाके की है।रातीबड़ में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। जहां हादसा हुआ वह नई सड़क हैं। पुलिस को वहां टायर स्कैट होने के निशान भी मिले हैं। जिसके बाद बाइक और उसमें सवार सड़क किनारे गिर गया था। रात भर पड़े रहने के बाद उसकी सुबह मौत हो गई। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

सिर पर लगी थी चोट

रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार हादसा बिसनखेड़ी (Bisankhedi) और नाथू बरखेड़ी (Nathu Barkhedi) के बीच हुआ था। लाश 24 जनवरी दोपहर एक बजे मिली थी। वहां लाश होने की जानकारी तब पता चली जब मृतक का मोबाइल बजा। जिसके बाद उसकी पहचान अमन मीना (Aman Meena)  पिता भगवान सिंह मीना उम्र 24 साल के रूप में हुई है। वह सीहोर (Sehore) जिले में स्थित रसूलिया में रहता था। अमन मीना प्लम्बर का काम करता था। पुलिस ने बताया कि जहां लाश मिली वहां टायर से अचानक ब्रेक लगाने के निशान भी है। हेलमेट नहीं पहनने के कारण सिर में चोट लगने से मौत होने की अटकलें लगाई जा रही है। इसके अलावा पता चला है कि जिस ठेकेदार ने सड़क बनाई उसने सड़क किनारे लगने वाले सुरक्षा मानकों को नजर अंदाज किया। यदि बाइक (Bike) और जख्मी युवक सड़क से गिरकर नीचे जाने की बजाय लोगों को दिख जाता तो उसकी जान बच सकती थी। रातीबड़ थाना पुलिस ने मर्ग 03/25 कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच एएसआई केपी मिश्रा (ASI KP Mishra) कर रहे है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सरेराह बहनों के साथ अभद्रता और मारपीट

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!