Bhopal News: डिवाइडर से टकराई बूलेट, चालक की मौत

Share

Bhopal News: चिरायु अस्पताल में नौ दिनों तक चला था इलाज, पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। राजधानी में एक युवक की डिवाइडर से टकराकर मौत हो गई है। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान के पास हुए एक सड़क हादसे में जख्मी युवक की मौत हो गई है। वह बूलेट पर सवार था जो डिवाइडर से टकराकर जख्मी हो गया था। सड़क दुर्घटना नौ दिन पहले हुई थी। उसका तभी से चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा था।

चिरायु अस्पताल में चल रहा था इलाज

टीटी (TT Nagar) नगर थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 26 दिसंबर को हुई थी। जिसमें यश तिवारी (Yash Tiwari) पिता दिलीप तिवारी उम्र 25 साल जख्मी हो गया था। उसको पहले जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले जाया गया था। उसकी हालात नाजुक बताकर हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) रेफर कर दिया। लेकिन, परिजन उसे चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) ले गए थे। इलाज के दौरान यश तिवारी की रविवार सुबह आठ बजे मौत हो गई। पुलिस को जांच में पता चला है कि वह टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित बाणगंगा में रहता था। वह कंप्यूटर शॉप पर जॉब करता थाा। सड़क दुर्घटना न्यू दशहरा मैदान के पास गेट नंबर तीन के नजदीक हुई थी। टीटी नगर थाना पुलिस मर्ग 01/25 कायम कर लिया है। इस मामले की जांच एएसआई चंद्रभान गुर्जर(ASI Chandrabhan Gurjar)  कर रहे है। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: सीएम हेल्पलाईन में शिकायत करने पर दर्ज हुई चोरी की एफआईआर

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!