Bhopal News: टेंट का पाइप उतारते समय हाईटेंशन लाइन से झुलसकर मौत

Share

Bhopal News: घटनास्थल का परीक्षण करने के बाद रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी अगली कार्रवाई, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
भोपाल मॉर्चुरी रुम— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। हाईटेंशन लाइन से झुलसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर इलाके की है। छोला मंदिर इलाके में टेंट का पाईप उतारते समय हाईटेंशन लाईन से वह टच हो गया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि वह यह पता लगा रही है जहां आयोजन हुआ क्या उसके संबंध में अनुमतियां ​ली गई थी। इसके अलावा घटनास्थल का भी भौतिक परीक्षण करने के बाद मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी से अभिमत लिया जाएगा।

टेंट का सामान ले जाने का  करता था काम

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना प्रेम नगर (Prem Nagar) में 21 जनवरी की दोपहर दो बजे हुई थी। हादसे में अमित रजक (Amit Rajak) पिता धनश्याम रजक उम्र 27 साल की मौत हो गई है। उसे गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया था। पुलिस को दुर्घटना की सूचना डॉक्टरों ने दी थी। अमित रजक छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित शिव नगर (Shiv Nagar) बस्ती में रहता था। वह रिक्शा चलाता था। उसके ही रिक्शा में वह कभी—कभी टेंट का सामान भी ले जाने का काम करता था। पुलिस ने बताया कि मृतक प्रेम नगर में सामान लेकर गया था। तभी दूसरे मंजिल से लोहे के पाईप उतारते वक्त पाईप हाइटेंशन लाईन से टच हो गया था। मामले की जांच एसआई प्रीतम सिंह (SI Preetam Singh) कर रहे है। छोला मंदिर थाना पुलिस ने मर्ग 04/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: प्रतियोगी परीक्षा के छात्र के साथ लूट

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!