Bhopal News: रेलवे पुलिस बल ने एम्बुलेंस बुलाकर हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, किन कारणों से गिरा उस पर अभी सस्पेंस बरकरार
भोपाल। एक व्यक्ति की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। खजूरी सड़क इलाके में चलती ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसे ट्रेन में तैनात रेलवे पुलिस बल के कर्मचारियों ने हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि वह किन परिस्थितियों में ट्रेन से गिरा। दस्तावेजों के आधार पर शव की पहचान हो गई है।
दस्तावेजों के आधार पर हुई पहचान
खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार खजूरी सड़क स्थित फंदा के पास खंबा नंबर 216 के पास एक व्यक्ति गिरकर जख्मी हो गया था। वह ट्रेन (Train) में ही सवार था। ट्रेन में तैनात आरपीएफ (RPF) ने 108 एम्बुलेंस को कॉल कर दिया। वह उसे उठाकर हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले गई। यह घटना 8 दिसंबर सुबह लगभग आठ बजे हुई थी। उसके पास दस्तावेज मिले थे जिससे उसकी पहचान राजू सिंह (Raju Singh) पिता हितराज सिंह उम्र 28 साल के रुप में हुई है। वह अनूपपुर (Anuppur) जिले के राम नगर थाना क्षेत्र स्थित इंद्रा नगर (Indra Nagar) में रहता था। गुजरात (Gujrat) के भुज में स्थित एक फैक्ट्री में वह जॉब करता था। राजू सिंह को हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर ने चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने पुलिस को खबर दी थी। पुलिस को छानबीन के दौरान एक रेलवे टिकट भी मिला है। खजूरी सड़क पुलिस मर्ग 03/25 कायम कर लिया है। मामले की जांच एएसआई जग्लू पाटिल (ASI Jaglu Patil) कर रहे है। पुलिस ने शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है। जिस युवक की मौत हुई उसके माता—पिता अभी भोपाल नहीं आ सके हैं। जिस कारण शव पीएम के लिए सुरक्षित रखा हुआ है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।