Bhopal News: शराब कारोबारी के कर्मचारियों ने चार दिन पहले हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराकर हो गए थे गायब, शव पीएम के लिए भेजा
भोपाल। हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। मृतक को हाईटेंशन लाइन से करंट लग गया था। जिसको इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लाया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे शराब कारोबारी के कर्मचारियों ने भर्ती कराया था। ऐसा प्राथमिक जांच में सामने आया है।
चार दिनों तक जीवन और मौत से संघर्ष किया
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार प्रेम चौरसिया (Prem Chaurasiya) पिता लटटू चौरसिया उम्र 30 साल की करंट लगने से मौत हो गई है। वह कोहेफिजा स्थित लालघाटी के पास विजय नगर (Vijay Nagar) में रहता था। पुलिस ने बताया कि प्रेम चौरसिया को लालघाटी के नजदीक शराब दुकान (Wine Shop) के सामने हाईटेंशन लाइन से करंट लग गया था। घटना 30 सितंबर की दोपहर लगभग बारह बजे हुई थी। उसको इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया था। सूत्रों ने बताया कि ऐसा शराब दुकान के कर्मचारियों ने किया था। सूत्रों ने यह भी बताया कि मजदूर उनके ही लिए काम करने आया था। हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान 04 अक्टूबर की रात दस बजे मौत हो गई है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल प्रदीप पांडे (HC Pradeep Pandey) कर रहे हैं। कोहेफिजा पुलिस मर्ग 68/24 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच में यह पता चलेगा कि मृतक किस काम से किसके यहां गया था। उसके बाद लापरवाही से संबंधित जांच की जाएगी। अभी परिजन भी शोकाकुल हैं जिनके बयान दर्ज करना बाकी है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।