Bhopal News: युवती के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़

Share

Bhopal News: थाना प्रभारी से जब प्रतिक्रिया मांगी तो बोले मैं अभी मीटिंग में व्यस्त हूं, शाम को बात करूंगा, देख लीजिए यह है राजधानी के हाल

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। युवती के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ की घटना हुई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में हुई है। प्रकरण की गंभीरता को देखकर जब थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव से आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर स्थिति जानने का प्रयास किया तो उन्होंने बैठक की व्यस्तता बता दी।

पहले यह बोले थाना प्रभारी

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित की उम्र 22 साल है। उसने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी रिपोर्ट आला अधिकारियों को भी थाने से भेजी गई हे। पीड़िता अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में ही रहती है। घटना 16 जुलाई की शाम लगभग छह बजे हुई थी। जिसकी एफआईटार दो दिन बाद 19 जुलाई को थाना पुलिस ने दर्ज की। इस मामले का आरोपी राहुल मीना (Rahul Meena) बताया जा रहा है। उस पर आरोप है कि उसने घर में घुसकर बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया। पीड़िता की मां ने बीचबचाव किया और आरोपी धमकाते हुए भाग गया। आरोपी की गिरफ्तारी का जिम्मा एएसआई अजय दुबे (ASI Ajay Dubey) के पास है। लेकिन, उनसे संपर्क नहीं हो सका। इस कारण थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव (TI Hemant Shrivastav) से प्रतिक्रिया मांगी गई। वे बोले की मैं अभी मीटिंग में व्यस्त हूं। शाम को फोन लगाना। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 313/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   NGO Campaign News: 'बच्चों को रोजगार देकर मदद न करें' अभियान हुआ शुरू
Don`t copy text!