Bhopal Rape: लिव इन में रहने वाली युवती ने दर्ज कराया बलात्कार का मामला

Share

मां को भी थी पहले से खबर, मिलता था खर्चा—पानी

Bhopal Rape
सां​केतिक चित्र

भोपाल। लिव इन में रहने वाली एक युवती ने पार्टनर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इन रिश्तों की भनक युवती की मां को तीन साल से थी। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के अशोका गार्डन थाना (Ashoka Gardan Police Station) क्षेत्र का है। जिस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है वह युवती और उसकी मां को घर चलाने के लिए आर्थिक मदद भी करता था। पुलिस ने बलात्कार (Bhopal Rape) का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कई तथ्यों का पता लगाया जाना बाकी है।

पुलिस ने बताया कि अशोका गार्डन क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी (Subhash Colony Rape Case) में पीड़ित युवती रहती है जिसकी उम्र 19 साल है। उसने नीरज चौहान (Neeraj Chouhan) के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज कराया है। नीरज चौहान भी हमउम्र हैं। वह एमपी नगर में चाय की दुकान चलाता है। नीरज की पिछले तीन साल पहले युवती से दोस्ती हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई इसका पता नहीं चला था। दोनों के रिश्ते के लिए परिजनों को कोई आपत्ति भी नहीं थीं। शादी से पहले ही नीरज ने लड़की और उसकी मां का सारा खर्चा उठाना शुरू कर दिया था। मां—बेटी की जरूरतें बढ़ने लगी जिसको नीरज अकेला पूरा नही कर पा रहा था। नीरज की मां से इस बारे में वह बात भी कर चुका था। लेकिन उसकी मां कोई बात सुनने को तैयार नहीं थी। एक दिन युवती को लेकर उसकी मां थाने पहुंच गई और प्रकरण दर्ज (Crime Against Woman) करा दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: निजी कनेक्शन देने का झांसा देकर पैसे ऐठे

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!