Bhopal Crime: सैलून में पार्टनर रहे युवक ने युवती का रास्ता रोका

Share

युवती के साथ की अश्लील हरकत, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Bhopal Molestation
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Bhopal Eve Teasing) की राजधानी भोपाल में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला (Bhopal Molestation) सामने आया है। युवक सैलून में युवती के साथ पार्टनर रह चुका है। आरोपी ने युवती का रास्ता रोककर अश्लील हरकत (Bhopal Crime Against Women) की थी। पिपलानी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार मामला पिपलानी थाना क्षेत्र के बिजली कॉलोनी निवासी 30 साल की युवती के साथ छेड़छाड़ (Bhopal News, MP News) की घटना ( Madhya Pradesh Crime) को अंजाम दिया गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पिछले एक साल पहले अवधपुरी इलाके में सैलून ( Madhya Pradesh News) में काम करती थी। उसी सैलून में आसिफ नाम का एक युवक उसके साथ काम करता था। युवती की पहचान उसके साथ वही हुई थी। आसिफ की हरकतें युवती के प्रति ठीक नहीं थीं। वह उसे गलत नीयत से देखता था। आसिफ की हरकतों की वजह से हरकतों के कारण युवती ने वहां से काम छोड़ दिया था। जिसके बाद उसने टैगोर नगर में दूसरे सैलून पर काम करना शुरू किया था। बीते शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे काम खत्म करके वह घर जाने के लिए निकली थी। अचानक आरोपी आसिफ सैलून के सामने आया था। युवती उसे देखकर डर गई थी। युवती से आसिफ जबरन बात करने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर आसिफ ने युवती का हाथ पकड़ अश्लील हरकत की थी। उसके ऐसा करने पर युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया था। लोगों को आता देख आरोपी आसिफ मौके से फरार हो गया था। पिपलानी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एमपी नगर थाने का निगरानी बदमाश ऐशबाग पुलिस के हत्थे चढ़ा

लापरवाही से हुई मौत के मामले में मुकदमा दर्ज
कोहेफिजा पुलिस के अनुसार 12 अगस्त, 2018 में लाल घाटी में एक ठेके से बिल्डिंग बनाने का काम नीतेश यादव को मिला था। ठेकेदार के पास मजदूर अजय काम कर रहा था। जिसकी गिरने से मौत हो गई थी। जांच में पता चला कि नीतेश ने कर्मचारियों की सुरक्षा को नजर अंदाज करते हुए काम करा रहा था। जांच के बाद कोहेफिजा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है।

फोन पर धमकाया
श्यामला हिल्स पुलिस ने धोबी घाट निवासी अमन इंगले उम्र 18 साल की शिकायत पर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। अमन ने पुलिस को बताया कि वह उसके परिवार के साथ धोबी घाट में रहता है। उसको मां के मामा के बेटे सागर पवार ने फोन करके धमकी दी थी। पीड़िता की मां का कहना है कि धमकी के बाद अमन की मानसिक स्थिति खराब हो गई है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: पूरे प्रदेश में केवल एक दिव्यांग को टिकट का दावा
Don`t copy text!