Bhopal News: जेपी अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर लगा दिया पुलिस को फोन
भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal News) के अयोध्या नगर इलाके में एक महिला की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी पुलिस को जेपी अस्पताल से मिली है। इससे पहले काम से लौटकर घर पहुंचे बेटे को मां बेसुध हालत में मिली थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।
बेटा ले गया था अस्पताल
अयोध्या नगर थाना पुलिस के अनुसार 14—15 सितंबर की दरमियानी रात लगभग एक बजे जेपी अस्पताल से एक महिला के मौत की सूचना मिली थी। यह जानकारी पुलिस को डॉक्टर राजेन्द्र (Dr Rajendra) ने दी थी। जिसके बाद पुलिस जांच करने अस्पताल पहुंची। शव की पहचान आशा मालवीय पति कमलकिशोर मालवीय उम्र 58 साल के रुप में हुई। अयोध्या नगर पुलिस मर्ग 28/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी हवलदार धर्मेंद्र सिंह (HC Dharmendra Singh) ने बताया कि मृतका मूलत: होशंगाबाद (Hoshangabad) की रहने वाली है। यहां राजीव नगर में किराए से रहते हैं। पति को लकवा है जबकि बेटा कारपेंटर का काम करता है। आशा मालवीय (Asha Malviya) बीमार रहती थी। बेटे के घर पहुंचने पर वह बेसुध मिली थी। जिसके बाद उसको अस्पताल पहुंचाया गया था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।