Bhopal News: गौ वंश से भरा वाहन पकड़ाया

Share

Bhopal News: मैजिक के भीतर ठूंस-ठूंस कर लादे गए चार गौवंश, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज

Bhopal News
छोला मंदिर थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। राजधानी गौ वंश की तस्करी का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। छोला मंदिर थाना पुलिस ने एक गौ वंश से भरा वाहन पकड़ा है। इस मामले में वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं गौवंश को गोशाला भेजा गया है। पुलिस वेटरनरी चिकित्सकों से मवेशियों का मेडिकल भी कराने जा रही है।

ठूंस-ठूंस कर लादे गए थे गौवंश

छोला मंदिर (Chhola Mandir) पुलिस के मुताबिक गौवंश टाटा मैजिक एमपी—04—एलडी—6153 में अवैध रुप से लोड थे। उनकी तस्करी करने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस कारण धर्मकांटा के पास वाहन रोककर उसको चैक किया गया था। मैजिक के भीतर ठूंस-ठूंस कर लादे गए चार गौवंश मिले। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक मोहम्मद फैजल (Mohammed Faizal) के खिलाफ 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला 15/25 दर्ज कर लिया है। उसे गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है। आरोपी ने बताया है कि वह इन गौवंश को लेकर उड़िया बस्ती शंकर नगर (Shankar Nagar) से लोड करके ले जा रहा था। पुलिस ने अभी जिस स्थान पर गौवंश को ले जाया जा रहा था उसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शोषण करना चाहता था आरोपी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!