Bhopal News: कार्पोरेट कॉलेज के छात्र का फंदे पर लटका मिला शव

Share

Bhopal News: मकान मालिक ने पुलिस को दी थी खबर, दुर्गंध के कारण कमरे की छानबीन होना अभी बाकी, सामने आया वीडियो जिसमें लड़की से कर रहा है बातचीत

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। कार्पोरेट कॉलेज के एक छात्र की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। शव करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है। यह मामला पुलिस तक तब पहुंचा जब मकान मालिक को उसके कमरे से दुर्गंध आई। पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दुर्गंध के कारण अभी कमरे की छानबीन बारीकी से किया जाना बाकी है।

जिससे बातचीत की गई उसकी जानकारी जुटा रही पुलिस

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार छात्र मूलत: छतरपुर (Chhatarpur) जिले का रहने वाला है। शव की पहचान जाहर रजक (Jahar Rajak) पिता बृजमोहन रजक उम्र 19 साल के रूप में हुई है। फिलहाल पिपलानी (Piplani) स्थित मानक बिहार कॉलोनी (Manak Vihar Colony) में वह रहता था। पुलिस ने बताया कि मृतक के कमरे में से बदबू आई तो मकान मालिक गंगाराम साहू (Gangaram Sahu) ने कमरे में जाकर देखा। वह चचेरे भाई के साथ रहता था। घटना के वक्त वह गांव गया हुआ था। यह घटना 06 दिसंबर की दोपहर एक बजे हुई थी। दरवाजा तोड़कर देखा तो जाहर रजक फांसी के फंदे पर लटका मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता किसान है। शव दो—तीन दिन पुराना लग रहा है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस को अभी मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं। उसने सुसाइड नोट से पहले एक वीडियो भी बनाया है। उसने आखिरी बार लड़की से बातचीत की थी। मामले की जांच एएसआई अजय वाजपेयी (ASI Ajay Vajpai) कर रहे है। पिपलानी पुलिस मर्ग 78/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder News: सरकारी जमीन पर कब्जे के मामले में पुलिए एफआईआर पर घिरी
Don`t copy text!