Bhopal Kidnapping News: सेज यूनिवर्सिटी के छ़ात्र का अपहरण 

Share

Bhopal Kidnapping News: मंत्री के साथ पोस्टर में दिखने वाले एक आरोपी के गुर्गे का नाम सामने आया, पिस्टल और तलवार की नोंक पर कार से अगवा किया, रिश्तेदार को फोन करके मांगे 50 हजार रुपए

Bhopal Kidnapping News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। राजधानी में मिलाद उन नबी और गणेश विसर्जन चल समारोह शांतिपूर्वक संपन्न हो इस बात को लेकर तमाम इंतजाम बरते गए हैं। इसके बावजूद दिनदहाड़े एक सेज यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र का पिस्टल और तलवार अड़ाकर अपहरण कर लिया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal Kidnapping News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में हुई। छात्र को चार आरोपी स्विफ्ट कार में अगवा करके ले गए और पीटा। इसके बाद रिश्तेदार को कॉल करके उनसे 50 हजार रुपए मांगे गए। इस मामले में एक अन्य का नाम भी सामने आ रहा है। उसका नाम एफआईआर में जुड़ना तय माना जा रहा है। उस संदिग्ध की प्रदेश के एक मंत्री के साथ कई जगहों पर बैनर में भी तस्वीरें लगी हुई है।

यह है वह संदिग्ध जिसके नाम पर अभियोजन पक्ष से ली जा रही है राय

बागसेवनिया (Bagsewaniya) थाना पुलिस के अनुसार नर्मदापुरम स्थित सर्रा केसली गांव में रहने वाला दर्शन सिंह राजपूत (Darshan Singh Rajput) पिता श्याम सिंह राजपूत उम्र 19 साल फार्मेसी का छात्र है। वह यहां कटारा हिल्स (Katara Hills) स्थित सेज यूनिवर्सिटी (Sage University) से कोर्स कर रहा है। वह उसी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहता है। दर्शन सिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि उसका मित्र हरिओम राजपूत (Hariom Rajput) है। उसके जीजा हिमांशु राजपूत के बुआ का लड़का दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) है। जिसके साथ एक महीने पहले बाबू बंगाली (Babu Bangali) के साथ विवाद हो गया था। उस वक्त दीपक ठाकुर के समर्थन उसने कर दिया था। जिससे बाबू बंगाली नाराज चल रहा था। घटना सोमवार शाम उस वक्त हुई जब दर्शन सिंह राजपूत और हरिओम राजपूत उसकी बाइक से लौट रहे थे। दोनों स्क्वायर क्यूब होटल (Square Cube Hotel) में ठहरे हर्ष पटेल (Harsh Patel) से मुलाकात करके लौट रहे थे। जब वे कृष्णा आर्केड चौराहा के पास पहुंचे तो स्विफ्ट कार (Car) एमपी—44—सीबी—3681 ने ओवरटेक करके बाइक को रोक लिया। कार में बाबू बंगाली, अजय घोडगेे और राजा खान सवार थे। बाबू बंगाली के पास तलवार रखी हुई थी। जबकि अजय घोडगे (Ajay Ghodge) के पास पिस्टल थी। हरिओम राजपूत को पीटा और उसे जबरिया कार में बैठा लिया। यह जानकारी उसके जीजा हिमांशु राजपूत (Himanshu Rajput) को दी गई। एक घंटे बाद आरोपियों ने बंधक बनाए गए हरिओम राजपूत से अपने जीजा को फोन लगवाकर 50 हजार रुपए का इंतजाम करने के लिए बोला। इसके बाद आरोपियों ने पुलिस की घेराबंदी होते देख हरिओम राजपूत को डीबी मॉल (DB Mall) के पास उतारकर भाग गए। उसने पुलिस को बताया कि बाबू बंगाली कार चला रहे युवक को रोहित नाम लेकर पुकार रहा था। पुलिस ने इस मामले में अपहरण, बंधक बनाने, धमकाने और रंगदारी दिखाकर पीटने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मामले में कुछ अन्य आरोपियों के नाम भी जुड़ना तय माना  जा रहा है। बागसेवनिया थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण 523/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Kidnapping News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder News: बहन का बलात्कार करने वाले को उतारा मौत के घाट 
Don`t copy text!