Bhopal News: पंछियों को मारने गन से चलाई गोली

Share

Bhopal News: छर्रा लगने से जख्मी हुई छात्रा, पड़ोस में रहने वाले परिवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। एयरगन के छर्रा लगने से एक छात्रा बुरी तरह से जख्मी हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके में हुई है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कबूतर को मारने एयरगन चलाई थी। उसी दौरान छत पर गई छात्रा को वह लग गई थी।

पूर्व पार्षद का है परिवार

बैरसिया (Bairasia) थाना पुलिस के मुताबिक आबिदा बी (Abida Bee) पुत्री इजहार खान उम्र 23 साल को भोपाल में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह भैरोपुर गावं में रहती है। आबिदा बी बीबीए तृतीय वर्ष की छात्रा भी है। वह सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे छत पर सूख रहे कपड़े लेने गई थी। तभी उसे एयरगन (Airgun) से चला छर्रा आकर लगा था। वह उसकी छाती को चीरते हुए बाहर आ गया। तेज जलन के साथ उसके शरीर से खून निकलने लगा। उसे अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि अगर छर्रा एक सेमी ऊपर लगता तो छात्रा की मौत हो जाती। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच के दौरान मौके से दो मरे हुए कबूतर भी बरामद किए हैं। जांच के दौरान पता चला है कि हादसे के समय उसके चाचा शाबू ने एयरगन चलाई थी। जिसका छर्रा छात्रा को लगा है। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला 25/25 दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल यह अभी तय नहीं है कि उसके पास एयरगन का लाइसेंस था या नहीं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बीच सड़क में बने चैंबर के कारण हुई दुर्घटना में मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!