Bhopal News: घर की माली हालत चल रही थी खराब, पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
![Bhopal News](https://www.thecrimeinfo.com/wp-content/uploads/2023/07/GridArt_20230704_220140707-300x225.jpg)
भोपाल। बीमारी से तंग आकर एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा इलाके का है। कोहेफिजा में बीमारी से तंग चल रहे एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसके घर की माली हालत भी ठीक नहीं चल रही थी। हालांकि किसी तरह का सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है।
आर्थिक तंगी और बीमारी से था परेशान
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार घटना 14 फरवरी की शाम पांच बजे हुई थी। पुलिस को जानकारी हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से मिली थी। अस्पताल ने बताया वसीम खान (Wasim Khan) पिता नन्हे खान उम्र 45 साल को फंदे से उतारकर लाया गया है। वह खानूगांव का रहने वाला है। उसकी मौत हो चुकी है। थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले (TI Brajendra Marskole) ने बताया कि वसीम खान कुछ समय से बीमार चल रहा था। जिस कारण उसकी जॉब भी छूट गई थी। पैसों की तंगी और बीमारी से वह अवसादग्रस्त चल रहा था। हालांकि पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi Medical College) भेज दिया है। कोहेफिजा थाना पुलिस मर्ग 16/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
![Bhopal News](https://www.thecrimeinfo.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210902-WA0024-300x168.jpg)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।