Bhopal Loot News: मीडिया से घटना छुपाई, तीन सप्ताह बाद डीसीपी ने बनाई एसआईटी, अब खुलासा करते हुए अपनी यह बोलकर पीठ थपथपाई, लूट की वारदात के बाद राम मंदिर समेत टूरिस्ट स्पॉट पर घुम रहे थे नौसीखिए लुटेरे
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई
भोपाल। नौसीखिए लुटेरों ने एक महीना पहले एक महिला के हाथ से लाखों रुपए के जेवरातों से भरा हैंड बैग छीन लिया था। इस वारदात को मीडिया से छुपाया गया था। यह सनसनीखेज वारदात भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के अरेरा हिल्स इलाके में हुई। लुटेरों पकड़ने से जुड़ी सारी कवायद अफसर एक—दूसरे के कान में बताकर कर रहे थे। इसी बीच सुध लगी कि देरी हो गई है इसलिए एसआईटी बना दी जाए। ऐसा करते ही पांच दिन के भीतर लूट की वारदात का खुलासा हो गया।
यह थी घटना जिस पर ‘मौन’ हो गई थी पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार लूट की सनसनीखेज वारदात 15 जनवरी की शाम लगभग छह बजे हुई थी। शिकायत कैलाश तनवानी (Kailash Tanwani) पिता स्वर्गीय गोपी सिंह तनवानी उम्र 64 साल ने दर्ज कराई थी। वे शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित ईदगाह हिल्स (Idgah Hills) में रहते हैं। उनके बेटे जतिन तनवानी (Jatin Tanwani) की 29 जनवरी को शादी थी। इसलिए वे पत्नी संगीता तनवानी (Sangeeta Tanwani) और बड़ी सुजाता लखानी (Sujata Lakhani) के साथ न्यू मार्केट गए थे। वहां से कैलाश तनवानी ज्वैलर्स की दुकान भी गए थे। पूरा परिवार कार में आया था। यह कार मालवीय नगर में पहले पार्क की थी। इसके बाद न्यू मार्केट (New Market) परिवार गया। पत्नी संगीता तनवानी के पास हैंड बैग था। जिसमें सोने का पैंडेंट मोती लगा था, डायमंड का पैंडेंट, दस ग्राम वजनी सोने का सिक्का, नकदी 20 हजार रुपए और अन्य कीमती घर के सामान रखे हुए थे। पूरा परिवार जब कार के पास लौट रहे थे तभी बाइक (Bike) पर सवार दो लड़के आए। वे पर्स छीनकर भाग गए थे। जहां वारदात हुई वहां पुलिस की निगरानी रहती है। आस—पास सुरक्षा के लिए भारी कैमरे भी लगे हैं। पुलिस ने प्रकरण 12/25 दर्ज कर लिया था। यह पूरा मामला थाना पुलिस ने कान ही कान में अधिकारियों को बता दिया था। लेकिन, घटनाक्रम की जानकारी मीडिया (Media) के साथ साझा ही नहीं की थी।
घटना होने के 24 दिन बाद डीसीपी ने बनाई एसआईटी
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि लूटी गयी ज्वेलरी आठ लाख रुपए की थी। लूट में इस्तेमाल बाइक भी जब्त कर ली गई है। आरोपियों ने नशे की लत और महंगे खर्च पूरा करने लूट की वारदात की थी। वारदात के बाद लुटेरे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) के टूरिस्ट पैलेस घूमने चले गए थे। प्रकरण में पुलिस उपायुक्त जोन 02 डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल (DCP Sanjay Kumar Agrawal) ने 09 फरवरी को एसआईटी का गठन किया था। जिसके बाद महज पांच दिनों में इस वारदात का खुलासा हो गया। एसआईटी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) स्थित राम मंदिर क्षेत्र में भी जाकर दबिश दी थी। लेकिन लुटेरा वहां से भाग निकला था। आरोपी को ललितपुर (Lalitpur) यूपी के ग्राम जखौरा से गिरफ्तार किया। इस मामले में दिनेश नरवरिया (Dinesh Narwariya) पिता सत्यभान नरवरिया उम्र 26 साल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी कोलार रोड थाना क्षेत्र स्थित दामखेड़ा में रहते हैं। वहीं दूसरा आरोपी संदीप दांगी (Sandeep Dangi) पिता बलराम दाँगी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।