Suicide In Jail : ज्यादती के मामले में विचाराधीन बंदी ने लगाई फांसी

Share
Jail In Suicide
सांकेतिक फोटो

मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश, अंडरवियर से निकली पर्ची, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

पन्ना। पन्ना जिले में स्थित जेल के भीतर (Suicide In Jail) विचाराधीन बंदी ने फांसी लगाकर जान दे दी। इस मामले में मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है और शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के अंडरवियर से एक पर्ची भी जब्त हुई है।

जानकारी के अनुसार पन्ना जेल में मंगलवार दोपहर फंदे पर लटकता हुए एक विचाराधीन बंदी (Prisoner Suicide) का शव मिला। घटना के बाद जेल में चारों तरफ अफरातफरी मच गई थी। सूचना पन्ना जिले के कोतवाली थाने को दी गई। शव की पहचान 19 वर्षीय मुकेश प्रजापति के रूप में हुई है। वह गुनोर इलाके का रहने वाला था। उसके खिलाफ गुनोर ​थाने में ज्यादती और पास्को एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। मुकेश को पुलिस ने गिरफ्तार करके 6 अगस्त को जेल में दाखिल कराया था। सूत्रों के अनुसार मुकेश के अंडर वियर के भीतर एक पर्ची निकली है। इसमें दो लोगों के नाम लिख हुए हैं। इसमें से एक व्यक्ति वह है जिसने मामला दर्ज कराया था।
जेल अधीक्षक दिनेश कुमार इमले ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह पूरा मामला मंगलवार दोपहर का है। उस वक्त मैदान से बंदियों को बैरक में पहुंचाया जा रहा था। मैदान के बीच में ही शौचालय है जिसमें मुकेश प्रजापति फंदे (Suicide In Jail) पर झूलता मिला। मामला मजिस्ट्रीयल जांच से जुड़ा है इसलिए मेरी तरफ से ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी जा सकती है। न्यायिक जांच के विषय में रिपोर्ट आने पर ही कोई प्रतिक्रिया दे सकूंगा। पुलिस ने न्यायाधीश और एसडीएम की मौजूदगी में शव को फंदे से नीचे उतारा। उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जेल अधीक्षक ने बताया कि शव फंदे से उतारते वक्त मुकेश के परिजनों को भी जेल में बुला लिया गया था।

यह भी पढ़ें:   MP ATS: सिमी के दो फरार संदेही आतंकी दबोचे गए
Don`t copy text!